Makhannagar : श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत निर्वाचन साक्षरत क्लब द्वारा वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर आर के चौकीकर, जिला संगठन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रो डी.एस. खत्री एनएसएस अधिकारी बालक इकाई क्रमांक 1 आर एस पटेल, एनएसएस अधिकारी बालिका इकाई क्रमांक 2 डॉ.अनीता साहू , अजय मेहरा, खेल अधिकारी , राजकुमार पटवा, डॉ. मीनू सिंह ,डॉ. क्षमा मेहरा, डॉ. कविता दुबे एवं समस्त महाविद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा इस कार्यक्रम में डी एस खत्री सर द्वारा छात्र-छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया और मतदान से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई। इस कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अनीता साहू द्वारा किया गया।
Narmadapuram : जनता का आशीर्वाद तो मिला, पर चोरी की बिजली से रोशन किया पंडाल