Sehore News : जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित, दुर्घटना में जान बचाने वालों को मिलेगा पुरस्कार

Sehore News: District Road Safety Committee meeting held, those who save lives in accidents will get awards

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

सीहोर में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला पंचायत सीईओ कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। बैठक में यातायात को सुगम बनाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सीईओ तिवारी ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने की कार्रवाई एवं रेक्टीफिकेशन की कार्रवाई निरन्तर करने के निर्देश दिए।

बैठक में सीईओ तिवारी ने कहा कि वाहनों की ओवर स्पीडिंग रोकने के लिए हाईवे के टोल नाकों के पास स्पीड राडार गन द्वारा वाहनों पर कार्रवाई की जाए। साथ ही भारी वाहनों के शहर में प्रवेश के समय का बोर्ड सभी मुख्य स्थानों पर लगाए जाए। जिले में सभी प्रकार की सड़कों का सर्वे कर यह सुनिश्चित करें कि सभी सड़कों पर संकेतक, पुल एवं पुलिया क्षतिग्रस्त न हो। उन्होंने क्षतिग्रस्त पुल पुलियों की मरम्मत, यातायात नियमों से आमजन को जागरूक करने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ तिवारी ने कहा कि दुर्घटना में मदद करने वाले व्यक्तियों को पुरस्कृत करने के लिए समिति को तुरंत प्रस्ताव भेजें ताकि नेक व्यक्तियों को शीघ्र पुरस्कृत किया जा सके। बैठक में सहायक कलेक्टर अर्पित गुप्ता, ई-पीड्ब्यल्यूडी एनके जैन, सीएमओ योगेन्द्र पटेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

दुर्घटना में जान बचाने वालों को मिलेगा पुरस्कार

भारत सरकार के भू-तल परिवहन मंत्रालय द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने तथा दुर्घटना होने पर घायलों की जान बचाने तथा शीघ्र उपचार उपलब्ध कराने के लिए गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) योजना संचालित की जा रही है। दुर्घटना में घायल होने वाले व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले शख्स से पुलिस द्वारा पूछताछ नहीं की जायेगी। जान बचाने पर संबंधित व्यक्ति को पांच हजार रुपये का पुरस्कार कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति के निर्णय के पश्चात दिया जायेगा। सीईओ तिवारी ने जिले में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की जान बचाने वाले व्यक्ति का नाम समिति के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 20 seconds

error: Content is protected !!