Damoh News : खेत की मेड में मिले अंग्रेजों के जमाने के 140 चांदी के सिक्के, बेचने के पहले तीन आरोपी गिरफ्तार

Damoh: 140 silver coins of British era found during digging in the field, three accused arrested

आरोपियों के पास से जब्त किए गए सिक्के

दमोह जिले के रनेह थाना अंतर्गत विक्टोरिया कालीन चांदी के सिक्कों को बेचने के पहले ही पुलिस द्वारा तीन आरोपियों  को गिरफ्तार किया है। यह सिक्के आरोपियों ने नोहटा थाना अंतर्गत एक खेत से मेटल डिटेक्टर की मदद से खोजे गए हैं, लेकिन बिकने के पहले ही इस मामले का खुलासा हो गया।

रनेह थाना प्रभारी प्रीति पांडे ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर बाइक सवार दो युवकों को रोक कर पूछताछ की गई और तलाशी में उनके पास से एक मेटल डिटेक्टर एवं 70 नग महारानी विक्टोरिया शासनकालीन चांदी के सिक्के बरामद किए गए। जब इन दोनों युवकों से इन सिक्कों के मामले में पूछताछ की गई तो इन युवकों में दुर्गेश अहिरवार एवं राहुल अहिरवार निवासी सकोर थाना गैसाबाद ने बताया कि उन्होंने अपने एक अन्य साथी गुड्डू उर्फ मोहन सिंह लोधी ग्राम लरगुवां पटी थाना नोहटा  भी इस मामले में शामिल है।

जिस पर गुड्डू को पकड़ कर पूछताछ की गई और उसके पास से भी 70 नग महारानी विक्टोरिया शासन कालीन चांदी के सिक्के बरामद किए। जिनकी कीमत 45000 रुपये के करीब है। तीनों आरोपियों द्वारा आरोपी गुड्डू सिंह लोधी के खेत पर बनी मेड़ से मेटर डिटेक्टर के जरिए खोज कर इन सिक्कों को निकालने की बात कही और आपस में दो हिस्से किए गए।

पूरी घटना में इन तीनों आरोपियों के पास से 140 नग महारानी विक्टोरिया शासन कालीन चांदी के सिक्के जिनकी कीमत 91 हजार रुपये का अवैध निकास किया गया। इस मामले में रनेह पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों  दुर्गेश पिता रामदास अहिरवार, राहुल पिता रामदास अहिरवार निवासी ग्राम सकोर थाना गैसाबाद एवं गुड्डू उर्फ मोहन सिंह लोधी निवासी ग्राम लरगुवां पट्टी थाना नोहटा के विरुद्ध धारा 20 भारतीय निखात निधि अधिनियम 1878 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!