Damoh News: अतिक्रमण कार्रवाई के दौरान सड़क पर दौड़े तहसीलदार, 15 से ज्यादा कूलर किए जब्त

 

Tehsildar ran on the road during encroachment action, seized more than 15 coolers.

सामग्री जब्त करते अधिकारी

 

दमोह बस स्टैंड पर गुरुवार शाम नगर पालिका अमले के साथ दमोह तहसीलदार मोहित जैन ने कार्रवाई करते हुए 15 से अधिक कूलर जब्त किए हैं। दुकानदार को कई बार समझाइश देने के बावजूद भी वह अपनी सामग्री सड़क पर रख लेता था। गुरुवार शाम भी उसने ऐसा ही किया। अधिकारियों को जानकारी लगी तो तहसीलदार बस स्टैंड मार्ग से दौड़ते हुए दुकानदार के पास पहुंचे और सामग्री को जब्त किया।

 

15 दिन से चल रही अतिक्रमण की कार्यवाई

 

बता दें शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देशन में नगर पालिका और राजस्व विभाग की टीम द्वारा पिछले 15 दिन से अवैध अतिक्रमण हटाया जा रहा है। शहर के बस स्टैंड पर करीब 10 दिन पहले अतिक्रमण हटाया गया था और अधिकारियों ने बालाजी मार्केटिंग दुकान के संचालक के करीब 10 कूलर जब्त कर हिदायत दी थी कि वह दोबारा अपनी सामग्री सड़क पर ना रखे, लेकिन दुकान संचालक नहीं मान रहा था और प्रतिदिन अपनी सामग्री को सड़क पर रखता था। इसके वीडियो लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहे थे।

तहसीलदार को दौड़ता देख लोग हैरान

 

गुरुवार शाम नगर पालिका सीएमओ सुषमा धाकड़, तहसीलदार मोहित जैन और पुलिस अमले के द्वारा तीन गुल्ली के समीप अतिक्रमण हटाया जा रहा था। रात करीब 8 बजे तहसीलदार मोहित जैन को जानकारी लगी कि बालाजी मार्केटिंग दुकान संचालक द्वारा सड़क तक अपनी सामग्री रखी गई है। वह तत्काल ही पूरे अमले के साथ बस स्टैंड के पास पहुंचे और खुद दौड़ लगाते हुए दुकान पर आ गए। दुकान संचालक को तत्काल बोला कि किसी भी सामग्री को वह अब हाथ ना लगाए इसे जब्त किया जाएगा। नगर पालिका के कर्मचारियों ने दो ट्रालियों में करीब 15 से अधिक कूलर जब्त कर इन्हें अपनी सुरक्षा में लिया है।

कार्रवाई को लेकर तहसीलदार मोहित जैन ने बताया कि पूरे शहर में इस समय अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। बालाजी मार्केटिंग संचालक को पहले भी समझाया था और उसका सामान जब्त किया गया था, लेकिन वह मानने तैयार नहीं था। गुरुवार की शाम दुकान संचालक की सड़क तक रखी सभी सामग्री को जब्त कर पंचनामा कार्रवाई की गई है। इसके बाद चालानी कार्रवाई भी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!