अस्पताल में मोजूद परिजन
दमोह जिले के तेंदूखेड़ा-जबलपुर मार्ग पर मंगलवार दोपहर को मजदूरी करने जा रहे बाइक सवार चाचा-भतीजे को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें चाचा की मौत हो गई और भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल भतीजे का इलाज तेंदूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
घटना की जानकारी लगते ही तेंदूखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का पंचनामा बनाकर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। यह घटना पंडा बाबा के समीप जबलपुर मार्ग पर हुई। घटना में जिस युवक की मौत हुई है, वह तेंदूखेड़ा थाने के ग्राम दोनी का निवासी था। गोलू पिता सुक्की अहिरवार (32 वर्ष) अपने भतीजे शैलेन्द्र पिता लटोरी अहिरवार (25 वर्ष) के साथ बाइक से मजदूरी करने जबलपुर जा रहे थे। पंडा बाबा के समीप पहुंचते ही सामने से आ रही बस ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे दूर जाकर गिरे।
घायल भतीजे शैलेन्द्र ने बताया कि एक यात्री बस ने उनकी बाइक को टक्कर मारी, जिससे चाचा की मौत हो गई। वह बस को पहचान नहीं पाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात बस की तलाश शुरू कर दी है। तेंदूखेड़ा-जबलपुर मार्ग पर पंडा बाबा के समीप सबसे ज्यादा सड़क हादसे होते हैं। प्रशासन को यहां संकेतक और सूचनात्मक बोर्ड लगा देने चाहिए ताकि बड़े वाहनों की रफ्तार कुछ कम हो और हादसों में कमी आए।