
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कोचर
दमोह में विशेष पुलिस अधिकारी बनाए गए एक अतिथि शिक्षक को मतदान में लापरवाही करने पर जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने सेवाओं से हटाने के निर्देश दिए हैं। शासन के निर्देश पर लोकसभा चुनाव ने अतिथि शिक्षकों को विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया था।
पीठासीन अधिकारी मतदान केंद्र क्रमांक 262 विधानसभा क्षेत्र 56 जबेरा द्वारा प्रस्तुत शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने शासकीय माध्यमिक स्कूल धनगोर संकुल तेंदूखेड़ा के अतिथि शिक्षक नितिन पाराशर को तत्काल प्रभाव से अतिथि शिक्षक के पद से अलग किए जाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं।
दरअसल, पीठासीन अधिकारी मतदान केंद्र कमांक 262 विधानसभा क्षेत्र जबेरा द्वारा एक शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसमें बताया गया कि 26 अप्रैल को मतदान केंद्र पर नियुक्त विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) नितिन पाराशर, अतिथि शिक्षक, माध्यमिक शाला धनगौर संकुल केंद्र शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेंदूखेड़ा चुनाव प्रक्रिया पूरी होने से पहले और बिना किसी को सूचना दिए केंद्र से चले गए थे।
कलेक्टर ने कार्रवाई करने के लिए जो निर्देश दिए हैं उसमें लिखा है अतिथि शिक्षक का यह कृत्य लोक सभा निर्वाचन 2024 में सौंपें गए दायित्वों के प्रति स्वैच्छारिता और कर्तव्य के प्रति लापरवाही को दर्शाता है। इसलिए अतिथि शिक्षक नितिन पाराशर को सेवा से हटाया जाए। बता दें कलेक्टर ने मतदान में लापरवाही करने वाले करीब पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।