Damoh News : दमोह सीएमएचओ हटाए गए, डॉ. मुकेश जैन होंगे नए सीएमएचओ

Damoh CMHO removed, Dr. Mukesh Jain will be the new CMHO

पूर्व सीएमएचओ डॉ सरोजनी जेम्स

दमोह जिले की स्वास्थय विभाग की सीएमएचओ डॉ सरोजनी जेम्स बैक को भी शासन ने हटाकर देवास भेज दिया है। उनके स्थान पर नरसिंहपुर सीएमएचओ डॉ मुकेश जैन को दमोह में पदस्थ किया गया है। दो दिन के अंदर यह सरकार की ओर से दूसरी कार्रवाई है।

बता दें जिला अस्पताल में 4 जुलाई को प्रसव कराने की गई सर्जरी के बाद हुई चार महिलाओं की मौत के मामले के तूल पकड़ते ही एक दिन पहले सोमवार को सिविल सर्जन डॉक्टर राजेश नामदेव को हटाकर डॉ राकेश राय को प्रभार दिया गया है। वहीं मंगलवार शाम दमोह सीएमएचओ सरोजिनी जेम्स बेक का स्थानांतरण कर दिया गया है। उनकी जगह नरसिंहपुर सीएमएचओ मुकेश जैन को जिला दमोह का सीएमओ बनाया गया है। यह कार्रवाई भी प्रसूता महिलाओं की मौत से जोड़कर कही जा रही है। हालांकि शासन के आदेश में ऐसा उल्लेख नहीं है।

चार महिलाओं की मौत का मामला पूरे प्रदेश में गर्माया हुआ है। दो जांच हो चुकी है, लेकिन संदेह होने के कारण तीसरी जांच चल रही है। इस मामले में दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी, प्रदेश के पशुपालन मंत्री लखन पटेल और हटा विधानसभा की विधायक उमादेवी खटीक ने भी कार्रवाई की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि अभी तक जांच रिपोर्ट सामने नहीं आई है, लेकिन एक के बाद एक दो प्रमुख अधिकारियों को जिला अस्पताल से हटा दिया गया है। लोग इन दोनों कार्रवाई को महिलाओं की मौत के मामले से जोड़कर देख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!