Bhopal News : पीडब्ल्यूडी के सीपीए कार्यालय में समय पर नहीं पहुंच रहे कर्मचारी, जिम्मेदार बोले कई बार जारी किए गए निर्देश

Employees are not reaching PWD's CPA office on time, responsible said that instructions were issued several ti

पीडब्ल्यूडी दफ्तर में खाली कुर्सियां

मध्य प्रदेश में पांच दिवस कार्यालय लगाने की व्यवस्था के साथ कार्यालयीन समय में जो परिवर्तन किया गया था, उसका पालन नहीं हो रहा है। अधिकारी कर्मचारी समय पर कार्यालय नहीं पहुंच रहे हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए सभी विभागों को कार्यालयीन समयावधि का पालन कराने के निर्देश दिए हैं। लेकिन राजधानी भोपाल में ही शासन के निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। अमर उजाला की टीम मंगलवार को पीडब्ल्यूडी के सीपीए ऑफिस में 11 बजे के करीब पहुंची तो वहां ज्यादातर कुर्सियां खाली दिखाई इक्का-दुक्का कर्मचारी पहुंचे हुए थे। जब कर्मचारियों से बात की गई तो पता चला कि ज्यादातर लोग 12 बजे के बाद ऑफिस पहुंचाते हैं। इस मामले में जब जिम्मेदार अधिकारी अधीक्षण यंत्री योगेंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि समय को लेकर कई बार लेटर निकल गए है। कर्मचारियों समय पर पहुंचे इसको लेकर हम फिर से एक लेटर जारी करेंगे और अगर समय पर नहीं पहुंचेंगे तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पिछले महीने ही जारी हुआ है आदेश

गौरतलब है कि अप्रैल 2021 से कार्यालयीन समय सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक निर्धारित है लेकिन सुबह 10 बजे अधिकतर कार्यालयों में कर्मचारी व अधिकारी नहीं आते हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागाध्यक्ष, कलेक्टर और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को 26 जून को एक आदेश जारी करते हुए निर्देश दिए हैं कि वे कार्यालयीन समयावधि का पालन कराएं।

कोरोना काल में बदल गया कार्यालय का समय

जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना काल के बाद सरकार ने केंद्र की तरह ही प्रदेश में पांच दिन कार्यालय लगाने की व्यवस्था प्रारंभ की। पहले दूसरे और तीसरी शनिवार को अवकाश रहता था। इसमें परिवर्तन कर शनिवार को भी अवकाश रखा गया। इसके स्थान पर कार्यालयीन समय अवधि में परिवर्तन किया गया। सुबह साढ़े के स्थान पर 10 बजे से कार्यालय प्रारंभ होने और शाम साढ़े छह बजे की जगह छह बजे बंद करने की व्यवस्था बनाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!