Cracked Heels Tips | फटी एड़ियों से हैं बड़े परेशान, तो ये घरेलू नुस्खे दिलाएंगे इससे निजात, एड़ियां बनेंगी नर्म, गुलाबी और कोमल, आज़मा कर देखें

 

फटी एड़ियों से हैं बड़े परेशान, तो ये घरेलू नुस्खे दिलाएंगे इससे निजात, एड़ियां बनेंगी नर्म, गुलाबी और कोमल, आज़मा कर देखें

Kanchan Sharma

अक्सर देखा गया है कि महिलाएं फटी एड़ियों से ज्यादा परेशान रहती हैं ये न सिर्फ लुक को बिगाड़ती हैं बल्कि क्रैक हील्स के चलते ऐसे फुटवेअर्स पहनना भी उनके लिए मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान है तो चिंता न करें। क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ घरेलू नुस्खे लेकर आए है जिनकी मदद से आप फटी एड़‍ियों से जल्द छुटकारा पा सकते हैं। एड़ियां बन सकती हैं नर्म, गुलाबी और कोमल। आइए जानें इस बारे में।

एक्सपर्ट्स के अनुसार, रात को सोने से पहले नारियल के तेल को हल्का गर्म कर फटी हुई एड़ियों पर लगाएं और फिर जुराबें पहनकर सो जाएं। सुबह उठकर पैरों को साफ पानी से धो लें। ऐसा रोज करने से आपकी एड़ियां मुलायम हो जाएंगी।

फटी एड़ियों को ठीक करने के लिए पके हुए केले का भी इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए बस आप मसले हुए पके केले को अपनी फटी हुई एड़ियों पर लगाएं और 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद अपनी एड़ियों को साफ पानी से साफ कर लें।

यह भी पढ़ें

हल्दी और नीम के पत्तों में मौजूद एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण आपकी फटी एड़ियों की समस्या को खत्म कर सकती है। इसके लिए नीम की पत्तियों का पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट में हल्दी पाउडर मिला लें। रोजाना इसका इस्तेमाल करने से आपको जरूर लाभ मिलेगा।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि, फटी एड़ियों को ठीक करने के लिए आप एलोवेरा और चीनी का भी स्क्रब बना सकते हैं। फटी एड़ी पर लगाने के लिए एलोवेरा को शहद के साथ भी मिलाया जा सकता है। फटी हुई एड़ियों के लिए आप सेंधा नमक का भी इस्तेमाल कर सकती है। इसके लिए एक टब में गर्म के साथ नमक डाल दें और अपने पैर को उसमें कुछ देर तक डुबोए रखें।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!