congress mla meet kc venugopal कांग्रेस विधायक मिले

रांची : कांग्रेस के नाराज आठ विधायक पिछले चार दिनों से दिल्ली में डेरा जमाये हुए हैं. आखिर चौथे दिन विधायकों की मुलाकात पार्टी के आला नेता व राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से हो पायी. राष्ट्रीय महासचिव श्री वेणुगोपाल ने विधायक से अलग-अलग मुलाकात की. विधायकों की बात सुनी. राष्ट्रीय महासचिव ने संगठन और सरकार के साथ मिलकर काम करने की नसीहत देकर लौटाया.उन्होंने कहा कि जो कमियां रह गयीं हैं, उन्हें दूर किया जायेगा. गठबंधन की सरकार बेहतर तरीके से चले और जनता का काम हो, सबकी सामूहिक जवाबदेही है. वर्तमान चुनौतियों में उन्होंने विधायकों से एकजुट रहने को कहा है. विधायकों का कहना था कि मंत्रिमंडल के विस्तार में जल्दबाजी से फैसला लिया गया है. विधायकों से संवादहीनता रही है. विधायकों का कहना था कि हम संगठन के पक्ष में ही बातें कर रहे हैं. मंत्रियों को संगठन को साथ लेकर चलना चाहिए. पिछले चार वर्षों के मंत्रियों के काम पर भी विधायकों ने सवाल उठाया है. विधायक की शिकायत थी कि प्रदेश स्तर पर उनकी बातें नहीं सुनी गयी हैं.

पूर्व सह-प्रभारी उमंग सिंघार को भी बतायी अपनी नारजगी

कांग्रेस के पूर्व सह-प्रभारी और मध्य प्रदेश में पार्टी विधायक दल के नेता उमंग सिंघार नाराज विधायकों से बात कर रहे थे. श्री सिंघार ने विधायकों की शिकायत से आलाकमान को अवगत कराया. उमंग सिंघार ने आला कमान को बताया कि एक बार विधायकों की बात सुनी जानी चाहिए. इस पूरे प्रकरण में श्री सिंघार कड़ी की भूमिका निभा रहे थे. चार दिनों के इंतजार के बाद आलाकमान मिलने के लिए तैयार हुआ. इधर, इससे पूर्व प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने रांची और दिल्ली में नाराज विधायकों से कई दौर की बातचीत की थी.

आज लौट सकते हैं विधायक, काम पर जुटने कहा गया

कांग्रेस के नाराज विधायक बुधवार को रांची लौट सकते हैं. केंद्रीय नेतृत्व ने विधायकों से लौटने को कहा है. आनेवाले लोकसभा चुनाव में जुटने का निर्देश दिया है. विधायकों से कहा गया है कि आनेवाले समय कई राजनीतिक चुनौती है, इससे सबको मिलकर मुकाबला करना है. विधायकों ने भी कहा है कि सभी जल्द ही रांची लौटेंगे.

आलाकमान से बात हो गयी, हमारी बातें सुनी गयीं : अंबा

विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि आला नेता केसी वेणुगोपाल से मुलाकात हुई है. उन्होंने हमारी बातें ध्यान से सुनी हैं. हम पार्टी के बेहतरी के लिए मुद्दे उठा रहे हैं. हमारी बातें आनेवाले समय में मानी जायेगी. केंद्रीय नेतृत्व ने भरोसा दिलाया है कि हमारी क्षेत्र की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जायेगा.

आलाकमान के सामने सारी बातें स्पष्ट हो गयीं : कच्छप

विधायक राजेश कच्छप ने कहा है कि हमारी मुलाकात आलाकमान से हुई है. उमंग सिंघार ने हमसे लगातार बातचीत की है. उनके माध्यम से भी केंद्रीय नेतृत्व तक बातें गयीं हैं. वहीं, केसी वेणुगोपाल ने भरोसा दिलाया है कि विधायकों की जो भी शिकायत है, उसे दूर किया जायेगा. हम मंत्री बनने नहीं आये थे. हम सभी आठों विधायक मंत्री बन भी नहीं सकते हैं. हम मुद्दों की बात करने आये थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!