ग्वालियर संभागीय समीक्षा बैठक में सीएम मोहन यादव बोले, जरूरतमंदों को रोजगार दिलाना प्राथमिकता

Gwalior Divisional Review Meeting CM Mohan Yadav says Providing employment to needy is priority

संभागीय समीक्षा बैठक करते हुए सीएम मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जरुरतमंदों को रोजगार देना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए पर्यटन, वन, खनिज, उद्योग और सेवा क्षेत्र सहित सभी सेक्टर को शामिल कर रोजगार देने की कार्य योजना बनाएं। कार्य योजना ऐसी हो, जिससे हर सेक्टर से जरुरतमंदों को रोजगार मिले, इसकी जिलेवार तैयारी करें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ग्वालियर में आयोजित हुई संभागीय समीक्षा बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने संभाग की कानून व्यवस्था की समीक्षा भी बैठक में की। बैठक में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे।

बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ग्वालियर क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। यहां किला सहित अन्य ऐतिहासिक इमारतें, जलाशय व अकूत वन संपदा उपलब्ध है। इसलिए पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रोजगारपरक योजना तैयार करें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हर जिले में बहुत से ऐसे सक्षम लोग मौजूद हैं, जो थोड़े से प्रोत्साहन और सरकारी मदद से उद्यम स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि सक्षम लोगों से संवाद कर उन्हें रोजगार के अवसर पैदा करने व उद्यम खड़ा करने के लिए प्रेरित करें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने संभाग स्तर पर वृहद स्तर पर रोजगार मेला आयोजित करने पर बल दिया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बैठक में यह कहा कि इंदौर के हुकुमचंद मिल की तर्ज पर सरकार जैसी मिल श्रमिकों के स्वत्वों का भुगतान भी कराएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव और केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने ग्वालियर कलेक्टर को श्रमिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जल्द से जल्द कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि विकास कार्यों की सूचना जनप्रतिनिधियों को भी दी जाए। उन्होंने ग्वालियर शहर को स्वच्छता में अव्वल बनाने और शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर भी बल दिया।

बैठक में सामाजिक न्याय व दिव्यांगजन कल्याण एवं उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद ग्वालियर विवेक नारायण शेजवलकर, सांसद गुना केपी सिंह यादव व सांसद भिमड संध्या राय, महापौर डॉ. शोभा सतीश सिकरवार तथा ग्वालियर संभाग के विधायकगण मौजूद रहे। साथ ही प्रदेश की मुख्य सचिव वीरा राणा एवं विशेष पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह भोपाल से ऑनलाइन जुड़े।

मिलजुलकर करेंगे प्रदेश का विकास

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों से कहा कि हम सब मिलजुलकर विकास में प्रदेश को ऊंचाईयों पर पहुंचाएंगे। मतभिन्नता को विकास कार्यों के बीच आड़े नहीं आने दिया जाएगा। सरकार दलगत भावना से ऊपर उठकर सभी के सुझावों को सम्मान देगी और अच्छे सुझावों पर अमल भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ग्वालियर संभाग के सभी सांसद व विधायकों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि सभी जनप्रतिनिधि लिखित में अपने सुझाव अवश्य दें, जिससे उस पर अमल किया जा सके। उन्होंने नई रेलवे लाइन सहित रेल सेवाओं की बढ़ोत्तरी के सुझाव देने के लिए भी कहा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जनप्रतिनिधियों का आह्वान किया कि प्रदेश को प्रगति के पथ पर और तेजी से आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य को लेकर वे स्वयं सभी संभागों में बैठक लेकर क्षेत्रीय कठिनाइयों व समस्याओं को जानने का प्रयास कर रहे हैं।

स्वीकृत कार्यों को धरातल पर लाएं, इसमें कोई ढिलाई न हो

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समीक्षा बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार ने जो काम स्वीकृत किए हैं, उनमें से अधूरे काम अभियान बतौर पूर्ण कराएं। साथ ही जो कार्य शुरू नहीं हो सके हैं, उन्हें जल्द से जल्द धरातल पर लाएं। इसमें किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी।

नेशनल हाइवे से जुड़े गांवों को अनिवार्य रूप से मिले कनेक्टिविटी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बैठक में निर्देश दिए कि राष्ट्रीय राजमार्गों के नजदीक बसे गांवों को नेशनल हाइवे से कनेक्टिविटी अनिवार्य रूप से मिले। साथ ही जो राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माणाधीन हैं, वहां विशेष ध्यान देकर संबंधित ग्रामों को मुख्य सड़कमार्ग से जुड़वाएं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों को विशेष अभियान चलाकर पूरा कराएं। उन्होंने कहा जो कार्य 80 प्रतिशत तक हो चुके हैं, उन्हें पूर्ण कराएं। साथ ही जो कार्य शुरू नहीं हुए हैं, उन्हें आरंभ कराकर ऐसे क्षेत्रों में पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था करें। आगामी गर्मी के मौसम में कहीं पर भी पेयजल की समस्या नहीं आनी चाहिए।

थानों व चौकी सहित पुलिस के अन्य प्रयोजन के लिए जमीन आरक्षित कराएं

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बैठक में कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अन्य मार्गों के नजदीक पुलिस थानों, चौकियों व बटालियन सहित पुलिस के अन्य प्रयोजन के लिए जमीन अवश्य आरक्षित कराएं। इस कार्य को विशेष प्राथमिकता दी जाए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बैठक में दोहराया कि मांस-मछली की बिक्री पर कोई प्रतिबंध नहीं है। बेचने के गलत तरीके पर जरूर रोक है। उन्होंने कहा, लोगों के स्वास्थ्य व पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखकर खुले में मांस-मछली इत्यादि की बिक्री पर रोक लगाई गई है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मांस-मछली बेचने वालों के लिए पक्के प्लेटफॉर्म बनवाकर सरकार देगी। साथ ही इनकी बिक्री के लिए वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराए जाएंगे।

रतनगढ़ बहुउद्देशीय परियोजना की बांधा दूर करने के दिए निर्देश

दतिया जिले में मूर्तरूप ले रही रतनगढ़ बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजना को पूरा करने में आ रही रूकावट जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिए। वन विभाग से संबंधित इस सिंचाई परियोजना की बाधा को दूर कराएं। उन्होंने ग्वालियर-भिंड फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण को भी जल्द से जल्द धरातल पर लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

किसी भी असहाय को खुले में न गुजारनी पड़े रात

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बैठक में कहा कि सर्दी के मौसम में किसी भी व्यक्ति को खुले में रात गुजारने के लिए मजबूर न होना पड़े। फुटपाथ पर रात गुजारने वालों एवं अन्य जरुरतमंदों को रैन बसेरों में आश्रय दिलाएं। इस काम में सामाजिक संस्थाओं को भी सहभागी बनाएं। उन्होंने कहा कि रैन बसेरों की व्यवस्थाएं सुदृढ़ रहें। उन्होंने कहा, ठंड से किसी के भी जीवन में कोई कठिनाई नहीं आनी चाहिए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से कहा कि ग्वालियर को इंदौर की तर्ज पर स्वच्छता में अव्वल बनाकर अपने शहर का मान-सम्मान बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। प्रदेश सरकार ने भी स्वच्छता को पहली पायदान पर रखा है।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!