तकनिकी समस्या बनी बच्चों के परिणाम मे बाधा।
म.प्र. शिक्षा मंत्री इंदर सिह परमार ने सोमवार को एमपी बोर्ड के तहत आयोजित कक्षा 5वी एवं कक्षा 8वी का बार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। बता दे कि म.प्र. मे करीब कक्षा 5वी एवं कक्षा 8वी बोर्ड परीक्षा मे 24 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे।एमपी बोर्ड ने सोमवार को कक्षा 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी किया है। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में परीक्षा परिणा की जानकारी दी। प्रदेश में ओवरआल 5वीं बोर्ड का रिजल्ट 82.27 फीसदी तो 8वीं बोर्ड का परिणाम 76.09प्रतिशत रहा। वही नर्मदापुरम जिले में करीब 34273 परीक्षार्थी परीक्षा शामिल हुए थे। जिले मे ओवरआल 5वी कक्षा का रिजल्ट 87.27 फीसदी तो 8वीं कक्षा का परिणाम 78.40 प्रतिशत रहा।
34273 परीक्षार्थी अपने परिणाम का इंतजार करते रह गए।
जिले में 5वीं और 8वीं की परीक्षा दे चुके बच्चों को अपने परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार था। जैसे ही एक बजे पणिाम को घोषणा हुई। परीक्षार्थियों अपने मोबाईल परिणाम खोला तो खूला नही तो उसके बाद कंप्यूटर सेटर की तरफ उत्सुकता कारण भागे लेकिन वहा भी निराशा हाथ लगी। बच्चों को समझ नही आ रहा था कि ऐसा क्यो हो रहा है। फिर आखिर मे उन्होने सोचा कि स्कूल से ही रिजल्ट ले लिया जाए। लेकिन वहां भी परिणाम की जानकारी नही मिली और निराश होकर घर लोटना पड़ा। निजी स्कूल प्रंबंधक अनीष कुमार सराठे ने बताया कि दिनभर हमने स्कूल मे भी रिजल्ट साइट खोलने का प्रयास किया लेकिन साईट ओपन ही नही हो रही थी।
तकनिकी खामी बनी बच्चों के परिणाम मे बाधा
जिले मे जब डीपीसी अजय कुंभारे से बात की गई तो उनका कहना था कि प्रदेशभर में एक साथ रिजल्ट सर्च कर रहे थे। इसलिए साईट डाउन हो गई थी उनकी बात मान भी जाए तो परीक्षा का परिणाम आया वह साईट एमपी बोर्ड की है। एमपीबोर्ड 10वी एवं 12वी के रिजल्ट जारी करता है जब साईट डाउन नही होती है और कक्षा 5वी एवं 8वी के परिणाम जारी करने के कुछ समय बाद ही नर्मदापुरम मंे रिजल्ट ओपन ही नही हुए जबकि प्रदेश मे रिजल्ट देखे जा रहे थे। वही सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह समस्या सर्वर डाउन की नही थी। जिले के कक्षा 5वी एवं कक्षा 8वी के परीछार्थियों अंक ही फीडिंग कार्य ही पूर्ण नही हुए तो परिणाम ऑनलाइन कैसे दिखेगा।