अद्भुत! 6 बीमारियों की छुट्टी कर देगी चिरोल, पत्तियां पीलिया से लेकर गठ‍िया तक में कारगर, जानें कई और अचूक फायदे

अद्भुत! 6 बीमारियों की छुट्टी कर देगी बंदर बाटी, पत्तियां पीलिया से लेकर गठ‍िया तक में कारगर, जानें कई और अचूक फायदे

Benefits Of Chilbil Leaf: आयुर्वेद में तमाम ऐसे पेड़-पौधों का जिक्र है, जो सेहत के लिए औषधि की तरह काम करते हैं. चिलबिल इनमें से एक है. इसको कान्‍जो, वाओला, स‍िलब‍िल, कांजू, चिरोल, बंदर पापड़ी और बंदर बाटी जैसे कई नामों से जाना जाता है. इसके फायदों को देखते हुए इसे औषधीय पेड़ भी कहा जा सकता है. आयुर्वेद में च‍िलब‍िल पेड़ की पत्तियां, बीज और छाल का इस्‍तेमाल औषधि के रूप में क‍िया जाता है. दरअसल, चिलबिल की पत्तियों में मौजूद गुण गठ‍िया रोग, डायब‍िटीज, एक्‍ज‍िमा, पीलिया आद‍ि बीमार‍ियां को ठीक करने की क्षमता रखते हैं. राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय लखनऊ के आयुर्वेदाचार्य डॉ. सर्वेश कुमार ने इसके फायदों के बारें में बताया है.

01

Canva

पीलिया का बुखार ठीक करे: डॉ. सर्वेश कुमार बताते हैं कि पीलिया का बुखार शरीर को तोड़ देता है. इससे इंसान का शरीर पीला पड़ जाता है. इससे निजात पाने के लिए लोग तमाम चीजों का सेवन करते हैं, लेकिन चिलबिल की पत्तियां अधिक कारगर साबित हो सकती हैं. इसके लिए चिलबिल की पत्तियों को पीस लें, फिर इसमें काली मिर्च और लहसुन को पका कर इसका जूस पी सकते हैं. वहीं, सामान्य बुखार में आप छाल के लेप को भी माथे पर लगा सकते हैं. (Image- Canva)

02

Canva

गठ‍िया दर्द ठीक करे: चिलबिल की पत्तियों में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होता है. ये सूजन को कम करने में मदद करता है, साथ ही दर्द से भी राहत दिलाता है. ऐसे में यदि आपके घुटने या जोड़ों में दर्द की समस्‍या है तो आप च‍िलब‍िल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको च‍िलब‍िल के पत्तों को धोकर पीसना है और उसका लेप बनाकर दर्द वाली जगह पर लगाना है. ऐसा करने से आपका दर्द दूर हो जाएगा. आप चाहें तो इसके अर्क का सेवन भी किया जा सकता है. (Image- Canva)

03

Canva

पेट दर्द से निजात: पेट दर्द होने पर चिलबिल की पत्तियों का सेवन काफी कारगर हो सकता है. दरअसल, ये दो तरीके से काम करता है. पहले तो ये दर्द को शांत करता है और फिर पेट को राहत दिलाता है. ये गैस की समस्या में भी कारगर है. तो, चिलबिल की पत्तियों को पीस लें और फिर इसे शहद में मिला कर इसका सेवन करें. ये पेट दर्द से राहत दिलाने में कारगर तरीके से काम करेगा. (Image- Canva)

04

Canva

एक्जिमा: एक्जिमा में चिलबिल की पत्तियां काफी कारगर तरीके से काम कर सकती है. चिलबिल की पत्तियां खुजली और जलन को कम करने में मदद कर सकती है. आप इन पत्तियों को पीस कर और इसमें कपूर मिला कर अपनी खुजली वाली जगहों पर लगा सकते हैं. इसका एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण एक्जिमा से राहत दिलाने में मददगार होगा. (Image- Canva)

05

Canva

दाद-खाज खुजली: दाद-खाज खुजली में चिलबिल काफी कारगर तरीके से काम कर सकता है. ये एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर है जो कि दाद-खाज को कम करने में मदद कर सकता है. इसके लिए चिलबिल की पत्तियों को पीस लें और इसमें कपूर व नारियल तेल मिला कर लगा लें. रेगुलर इसका इस्तेमाल इस समस्या से निजात पाने में मदद करेगा. (Image- Canva)

06

Canva

ब्‍लड शुगर कंट्रोल करे: यदि आपको डायब‍िटीज है तो आपको ब्‍लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के ल‍िए च‍िलब‍िल का इस्‍तेमाल करना चाह‍िए. च‍िलब‍िल की छाल को पीसकर पाउडर बना लें और उसमें आंवला का चूरण बनाकर आपको करीब दो ग्राम हर द‍िन लेना है इससे ब्‍लड शुगर लेवल कंट्रोल रहेगा. (Image- Canva)

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!