Burhanpur News : आज जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होंगे राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, खकनार से होगी शुरू

Burhanpur: National General Secretary Kailash Vijayvargiya join Jan Ashirwad Yatra today

कैलाश विजयवर्गीय
– फोटो : सोशल मीडिया

भारतीय जनता पार्टी द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है। इसकी शुरुआत बुधवार को खंडवा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की थी। वहां से जारी यह यात्रा खकनार पहुंच चुकी है। सात सितंबर को यात्रा का अवकाश था। आज 8 सितंबर को यात्रा खकनार से शुरू होगी, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित अन्य नेता शामिल होंगे।

भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे ने बताया कि बुधवार को खंडवा से निकली जन आशीर्वाद यात्रा शेखपुरा, देड़तलाई, धावटी, पीपलपानी, तुकईथड़, मांजरोद, टेंभी से होती हुई खकनार पहुंची थी। जो कि 8 सितंबर को खकनार से शुरू होकर असीरगढ़ में समाप्त होगी। जिले के यात्रा प्रभारी दिलीप श्रॉफ ने बताया कि 8 सितंबर को जन आशीर्वाद यात्रा नेपानगर विधानसभा के खकनार से शुरू होगी। जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित अन्य नेता शामिल होंगे। यह यात्रा धाबा, कारखेड़ा, डोईफोड़िया, सिरपुर पहुंचेंगी। सुबह 11 बजे बड़गांव वृ़क्ष मंदिर के पास ग्राम दर्यापुर में जिले की आमसभा होगी।

बुरहानपुर विधानसभा में होगा रोड शो 

बुरहानपुर में जन आशीर्वाद यात्रा के तहत रोड शो होगा। दोपहर 1.30 बजे यात्रा शाहपुर बैरियर से बुरहानपुर विधानसभा में पहुंचकर शहर के शिकारपुरा गेट से महाजनापेठ, तिलक चौराहा, पांडुमल चौराहा, भाई साहब की हवेली, फव्वारा चौक से होते हुए गांधी चौक पहुंचेगी। यहाँ रथ सभा होगी। रोड शो के बाद यात्रा सुभाष चौक, इकबाल चौक, ढोलीवाड़ा, बुधवारा, सिंधीपुरा, आलमगंज, गणपति नाका से ग्राम निंबोला होते हुए असीरगढ़ पहुंचेगी। यहां शाम 5:30 बजे रथ सभा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!