
मृतक के परिजन
बुरहानपुर में खकनार थाना क्षेत्र के नांदुरा कला में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक को उसी के घर में घुसकर एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने धारदार हथियारों से मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची खकनार पुलिस ने शव को पहले पोस्टमॉर्टम करने के लिए खकनार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाए। चूंकि हत्या काफी निर्मम तरीके से की गई थी, लिहाजा शव का पोस्टमॉर्टम करने के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों के पैनल ने शव पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया।
खकनार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर शाम सूचना मिली कि एक युवक को उसी के घर में गांव के एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने धारदार हथियारों से हमला करके उसकी हत्या कर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक सुभाष पवार का शव अपने कब्जे में लिया, जिसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खकनार फिर जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया।
परिजनों ने बताया, चार लोगों ने मिलकर सुभाष पवार की हत्या की है। मृतक के भाई विजय पवार ने बताया, आरोपियों को शक था कि उसके भाई मृतक सुभाष पवार का उनके परिवार की किसी महिला से प्रेम-प्रसंग है। इसको लेकर उनके द्वारा चार महीने पहले रिपोर्ट भी दर्ज कर छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया गया था। उस विवाद के बाद मृतक सुभाष पवार गांव के बाहर रह रहा था। दस दिन पहले गांव से लौटा और उसने पुलिस को खकनार थाना में लिखित में यह शिकायत की थी कि वह गांव वापस लौट गया है और उसकी जान को खतरा है। लेकिन इससे पहले आरोपियों ने घर में सो रहे सुभाष पर धारदार हथियारों से हमला कर उसकी हत्या कर दी। मृतक के भाई विजय पवार ने शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
यह है मामला
नांदुरा कला के आरोपी संतोष जेटिया, उसके बेटे लक्ष्मण और भाई पन्नालाल की गांव के ही 35 वर्षीय सुभाष पवार के साथ रंजिश थी। कुछ दिन पहले ही शुरू हुई रंजिश के कारण सुभाष काम करने सूरत चला गया था। मंगलवार को वह घर लौटा। खबर आरोपियों को लग गई। शाम करीब छह बजे तीनों कुल्हाड़ी लेकर सुभाष के घर पहुंचे और उस पर हमला कर दिया। कुल्हाड़ी से कई वार किए।
इससे सुभाष ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपियों को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। आरोपी मृतक के पड़ोस में ही रहते हैं। बुधवार को मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम हुआ। देवेंद्र पाटीदार एसपी बुरहानपुर ने बताया, पुरानी रंजिश को लेकर खकनार थाना क्षेत्र के नांदुराकला गांव में सुभाष पवार नामक युवक की धारदार हथियारों से गांव के ही तीन लोगों ने हत्या कर दी। आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई कर मामले की जांच की जा रही है।