
माखन नगर : श्री माखन लाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नीता चौबे के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं रेड रिबन क्लब द्वारा के संयुक्त तत्वावधान में, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम डॉ शिवम् शुक्ला जिला समन्वयक, संदीप सैनी लेब टेक्नीशियन एवं शुभम् उमेर लेब टेक्नीशियन द्वारा महाविद्यालय के छात्र /छात्राओं सहित महाविद्यालय के समस्त स्टाफ का रक्त परीक्षण किया। रक्त परीक्षण टीम द्वारा बताया गया शिविर में 60 व्यक्तियों का रक्त सैंपल लिए गए हैं जिसकी तीन दिनों में रिपोर्ट आने पर आवश्यक निर्देश एवं दवाएं दी जाएगी। रक्त परीक्षण शिविर का संचालन प्रो. आर एस पटेल एवं डॉ अनिता साहू राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम अधिकारी द्वारा उपस्थित स्वास्थ्य परीक्षण टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।