भाजपा की बड़ी बैठक:शाह ने दिए चुनाव में जीत के मंत्र, विजय संकल्प के साथ मैदान में उतरेगी पार्टी

BJP's big meeting: Shah gave the mantra of victory in the election, the party will enter the fray with a resol

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सीएम शिवराज सिंह

चार माह बाद होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार शाम को भोपाल में भाजपा की बड़ी बैठक की। शाह ने बैठक में विजय संकल्प अभियान की शुरुआत करने के निर्देश दिए। साथ ही चुनावी तैयारियों की सूक्ष्म समीक्षा की और चुनावी मुद्दों से लेकर रणनीति पर बारीकी से चर्चा की। शाह ने सभी नेताओं को एकजुट होकर चुनाव की तैयारी में जुटने को कहा। पार्टी ने कांग्रेस द्वारा किए जा रहे जीत के दावों को ध्वस्त करने के लिए विजय संकल्प के साथ मैदान में उतरने का फैसला किया।

भाजपा कोर कमेटी के साथ अमित शाह की बड़ी बैठक के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मीडिया को बताया कि अमित शाह ने आगामी विधानसभा चुनाव में विजय की रणनीति के साथ पार्टी की तैयारियों पर गहराई से मंथन किया। उन्होंने बैठक में विजय संकल्प अभियान शुरू करने की बात कही। शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए विजय संकल्प अभियान शुरू करेगी। इस अभियान में पार्टी पूरी ताकत के साथ जुटेगी। इसकी तारीखों की जानकार जल्द ही साझा की जाएगी।

बता दें, भाजपा अब विजय संकल्प यात्रा के माध्यम से लोगों तक पहुंचेगी और यह बताएगी कि 2023 के चुनाव के बाद भाजपा ही जीत रही है। केंद्रीय गृह मंत्री और मौजूदा भारतीय राजनीति में चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह ने रात 9 बजे से करीब 11.30 बजे तक भोपाल स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में बैठक ली। करीब सवा दो-ढाई घंटे चली बैठक में शाह ने विधानसभा क्षेत्रों के फीडबैक के आधार पर नेताओं के साथ आगे की रणनीति बनाने के साथ कार्य करने को कहा।

बैठक से पहले राज्यपाल से मिले सिंधिया

अमित शाह भोपाल आने से पहले भोपाल आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंत्री तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत के साथ राजभवन जाकर राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान सिंधिया ने 14 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के ग्वालियर आगमन और सिंधिया पैलेस जाने के कार्यक्रम के मद्देनजर राज्यपाल को भी आने के लिए निमंत्रण दिया।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!