फाइल फोटो
राजधानी की हरियाली को नुकसान पहुंचाने वालों की अब खैर नहीं है। ग्रीन बेल्ट एरिया में अतिक्रमण करने वालों पर प्रशासन का बुलडोजर मंगलवार से फिर चलेगा। सोमवार को अवकाश होने के कारण अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं हो पाई थी। लेकिन 28 नवंबर को जिला प्रशासन की टीम बड़े पैमाने पर कार्रवाई करेगी। इस दौरान भोपाल नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, पुलिस और वन विभाग की टीमें भी पूरी तरह से सक्रिय रहेंगी। बता दें, यह अतिक्रमण सेंट्रल वर्ज से लेकर रोड साइड पर किया गया है। जिसने बीते पचास सालों में भोपाल की खूबसूरती और हरियाली को निगलने का काम किया है। इनमें कच्चे से लेकर पक्के निर्माण तक कर लिए गए हैं। झुग्गी, दुकान, मकान, पार्किंग बना ली है।
692 लोकेशन चिन्ह्वित
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देश के बाद भोपाल के ग्रीन बेल्ट एरिया में 692 लोकेशन पर अतिक्रमण हटाए जाने हैं। एनजीटी के इन निर्देशों के बाद पिछले दो दिनों से इस पर एक्शन भी शुरू हो गया है। शनिवार और रविवार को दो दिनों में ही भोपाल में अलग अलग स्थानों पर 150 से अधिक अतिक्रमण हटाए जा चुके हैं। लेकिन अभी भी 500 अधिक अतिक्रमण बाकी हैं जिन्हें हटाया जाना है। ये सभी ग्रीन बेल्ट एरिया में हैं।
प्रदूषण पर भी एक्शन
इधर, शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने के लिए आरटीओ का उड़नदस्ता एक बार फिर सक्रिय होगा। वाहनों का puc सर्टिफिकेट चैक किया जाएगा। अब तक 550 से अधिक वाहनों पर कार्रवाई की जा चुकी है। इनसे ढाई लाख का जुर्माना भी वसूला गया है।