Bhopal News : 22 जनवरी को मध्यप्रदेश में बंद रहेंगे स्कूल, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर सरकार ने घोषित की छुट्टी

School Holiday: मध्यप्रदेश सरकार ने बड़ी घोषणा की है। 22 जनवरी को मध्यप्रदेश के सभी स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई है। 22 जनवरी को अयोध्या में निर्मित भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। एमपी के स्कूल शिक्षा विभाग ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं।

भोपाल: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में भव्य तैयारियां चल रही हैं। मध्यप्रदेश सरकार ने अयोध्या में होने वाले आयोजन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। 22 जनवरी को राज्य के सभी सरकार और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। शुक्रवार को स्कूल शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश में लिखा गया है कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर राज्य शासन द्वारा प्रदेश के समस्त विद्यालयों में 22 जनवरी को अवकाश घोषित किया जाता है।

बता दें कि लंबे संघर्ष के बाद अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम की नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी भी मौजूद रहेंगे। इससे पहले राज्य से सभी कर्मचारियों को 22 जनवरी के दिन आधे दिन की छुट्टी देने की घोषणा की गई थी।

मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने राज्य में पहले भी ड्राय डे की घोषणा कर दी थी। 22 जनवरी को मध्यप्रदेश के सभी जिलों में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इसके साथ ही भांग और अन्य मादक पदार्थों की बिक्री के स्थानों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, ऊर्जा मंत्री ने घोषणा करते हुए कहा था कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लाइव देखने के लिए इस दिन राज्य में बिजली की कटौती नहीं होगी। बिजली मेंटेनेस के काम भी 22 जनवरी को नहीं किए जाएंगे।

देश-प्रदेश में उत्सव का माहौल
अयोध्या में नवनिर्मित भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्सव का माहौल है। मध्यप्रदेश में भी राममय माहौल दिखाई दे रहा है। मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री ने पीएम मोदी की अपील पर अगल-अलग तीर्थ स्थानों पर सफाई अभियान में भी हिस्सा लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!