Bhopal News: एक मशहूर यूट्यूबर पर 500 रुपये की सुपारी देकर जानलेवा हमला किया

Bhopal News: A deadly attack was carried out on a famous YouTuber by giving a betel nut worth Rs. 50 thousand,

भोपाल में गिरफ्तार तीनों आरोपी

भोपाल के अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र स्थित रोशनपुरा के पास सरेराह यू-ट्यूबर पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने हमले के लिए एक व्यक्ति को 50 हजार की सुपारी दी थी। एक आरोपी को यू-ट्यूबर द्वारा बदनाम किया जा रहा था, जिसके कारण हमले की योजना बनाई गई थी। सुपारी लेने और हमला करने वाले तीनों अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक बरखेड़ी जहांगीराबाद निवासी भूपेंद्र जोगी फेमस यू-ट्यूबर हैं। उनकी न्यू मार्केट में रेडीमेड कपड़े की दुकान है। बीती सात मई की रात करीब साढ़े नौ बजे वह दुकान बंद कर स्कूटर से घर के लिए रवाना हुए थे। रोशनपुरा के आगे बापू की कुटिया के पास पहुंचे, तभी स्कूटर सवार दो बदमाशों ने उन पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था। चाकू उनकी पीठ के पास और हाथ पर लगा था। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर दस हजार का इनाम घोषित किया था।

सीसीटीवी कैमरे से मिला सुराग

स्कूटर सवार आरोपियों की तलाश में पुलिस ने आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक किए। इस दौरान घटना से कुछ देर पहले न्यू मार्केट स्थित भोपाल को आपरेटिव बैंक के पास तीन-चार लड़के दिखाई दिए, जिनके इशारे पर भूपेंद्र पर हमला किया गया था। पुलिस ने संदेहियों की पहचान के बाद आरोपी दीपांश योगी, शैलेंद्र योगी और सुमित जोगी को हिरासत में लिया तो उन्होंने पचास हजार रुपये की सुुपारी देकर हमला करवाने की बात स्वीकार कर ली।

बदनाम करने से नाराज होकर करवाया हमला

पुलिस पूछताछ में पता चला कि एक आरोपी के साथ करीब आठ साल पहले भूपेंद्र का विवाद हुआ था। पिछले कुछ दिनों से भूपेंद्र उक्त आरोपी के खिलाफ अफवाह फैलाकर उसे बदनाम कर रहा था। भूपेंद्र को सबक सिखाने के लिए तीनों आरोपियों ने एक युवक को पचास हजार रुपये की सुपारी दी। उस युवक अपने दो साथियों से भूपेंद्र पर हमला करवाया था। पुलिस फरार तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!