सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
बैतूल में 19 दिसंबर सुबह हमलापुर हनुमान मंदिर के सामने रोड के किनारे एक युवक का शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी। जहां पुलिस ने पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। शव की शिनाख्त पंकज यदवंशी पिता राजेश यदुवंशी उम्र 19 साल निवासी हरन्या थाना बोरदेही के रूप में हुई।
इस घटना को लेकर बैतूल एसपी सिध्दार्थ चौधरी ने टीम गठित की और एएसपी कमला जोशी व एसडी ओपी शालिनी परस्ते बैतूल द्वारा थाना गंज को मामले की विवेचना के लिए निर्देश दिए गए। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पंकज यदुवंशी के सिर, चेहरा, पैर में आई चोट व मौत का कारण ज्ञात करने के लिए विवेचना की गई, जिस जगह मृतक का शव मिला था। वहां लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जांच के आधार पर मृतक की एक फीमेल दोस्त के बारे में जानकारी प्राप्त कर लड़की से पूछताछ की गई। जांच में आरोपी पाए गए देवेन्द्र यादव व हेमंत यादव के विरूध्द अपराध क्रमांक 530/2023 धारा-364,302,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपियों को हिरासत में लेकर की गई पूछताछ में पता चला कि आरोपी हेमंत की फीमेल दोस्त से मृतक पंकज के साथ प्रेम संबंध थे। घटना वाले दिन को रात में करीब नौ बजे आरोपी हेमंत यादव ने मृतक पंकज को अपनी फीमेल दोस्त के साथ लड़की के कमरे में मिलने पर हेमंत यादव ने अपने साथी देवेन्द्र के साथ पंकज को फीमेल दोस्त के रूम से बाइक में बीच में बैठाकर नदी के पास ले गए। जहां आरोपी हेमंत एवं देवेन्द्र ने मृतक पंकज के साथ हाथ मुक्के से एवं जमीन में गिराकर मारपीट कर मृतक पंकज को घायल कर मरा समझकर छोड़कर वहां से भागकर अपने हॉस्टल चले गए। आरोपियों के द्वारा बताई गई जगह पर मृतक का मोबाइल भी तलाशा गया। आरोपी देवेन्द्र से घटना में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की।
आरोपी हेमंत यादव पिता माखन यादव उम्र 21 साल निवासी ग्राम रानीडोंगरी थाना आमला व आरोपी देवेन्द्र यादव पिता दीनू यादव उम्र 22 साल निवासी ग्राम देहलवाड़ा थाना बोरदेही को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर पेश किया गया है। मामले का खुलासा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी गंज देवकरण डेहरिया, विवेचक उपनिरी. रवि शाक्य, सउनि. जीपी बिल्लोरे, आर. अनिरुध्द, दुर्गेश चौरे, उत्कर्ष चौधरी, मनोज कोलारे, आकाश, मंतराम, नरेन्द्र प्रआर, भारती राजपूत, साइबर सेल राजेन्द्र धाइसे, दीपेन्द्र एफएसएल प्रभारी आबिद अंसारी की विशेष भूमिका रही।
इस घटना को लेकर एसडीओपी शालिनी परस्ते का कहना है कि 19 दिसंबर को हमलापुर क्षेत्र में पंकज यदुवंशी नाम के युवक की लाश मिली थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में शरीर के अंदर चोट लगी थी। विवेचना की गई, संदेह के आधार पर दो लड़कों को उठाया गया। एक का नाम हेमंत यादव दूसरे का देवेन्द्र यादव है। जब इनसे पूछताछ की गई तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल लिया है।