बाबूलाल मरांडी ने सत्ता पक्ष पर बोला हमला- पीएम देश की सोचते हैं, कांग्रेस, झामुमो व राजद अपने परिवार के बारे

रांची : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष कहा कि आज देश में वंशवादी पार्टियां पीएम मोदी को रोकने के लिए साथ हो रही हैं. प्रधानमंत्री देश की बात करते हैं, लेकिन परिवार आधारित पार्टियां अपने परिवार के बारे में सोचती हैं. कांग्रेस, झामुमो और राजद को अपने परिवार की चिंता है. यही वजह है कि जमीनी स्तर के कार्यकर्ता अब प्रधानमंत्री के साथ आ रहे हैं. उन्होंने जल्द जामताड़ा पहुंच कर सभी की भूमिका सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया. लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है. श्री मरांडी पार्टी के मिलन समारोह में बोल रहे थे.

जामताड़ा कांग्रेस जिला कमेटी के अध्यक्ष हरि मोहन मिश्रा के नेतृत्व में पूरी कमेटी भाजपा में शामिल हो गयी. जमशेदपुर के सर्किट हाउस में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में जामताड़ा के कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने भाजपा के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए संगठन में शामिल होने का फैसला किया. श्री मरांडी ने भाजपा का अंग वस्त्र पहना कर सभी का स्वागत किया. कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए नेताओं ने विधायक इरफान अंसारी पर कई गंभीर आरोप लगाये. विधायक की कार्यशैली से नाराज कांग्रेस नेताओं ने पार्टी छोड़ने की बात कही है. उन्होंने एक पत्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा है.

श्री मरांडी ने कहा कि आज झारखंड में जिनकी सरकार है, उस पार्टी के लोग, पार्टी की नीतियों एवं कार्य संस्कृति से क्षुब्ध होकर भाजपा में शामिल हो रहे हैं. एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने को लेकर कृतसंकल्पित हैं, तो वहीं दूसरी ओर अन्य दलों की कोई विचारधारा नहीं है. उनका सिर्फ एक ही मकसद है कैसे अपने परिवार को बचायें और अपने बच्चों की भविष्य को सुरक्षित करें और इसके लिए उनका सिर्फ एक लक्ष्य है मोदी को हटाओ. राज्य में झामुमो-कांग्रेस का स्वार्थी गठबंधन सरकार की अकर्मण्यता और विकास विरोधी मानसिकता से कांग्रेस जनता के मन से उतरने लगी है. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा, पूर्व विधायक अरविंद सिंह, नंदजी प्रसाद, अभय सिंह, गुंजन यादव, राजन सिंह, नीरज सिंह, जटाशंकर पांडेय, अनिल मोदी आदि मौजूद थे.

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!