Khabar aapke kaam ki : गूगल पे (Google Pay) अपने यूजर्स के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है. इसकी मदद से यूजर्स छोटे अमाउंट का लोन ले सकेंगे. गूगल पे की यह सुविधा उन यूजर्स के लिए है, जो 15 हजार रुपये के आसपास का लोन चाहते हैं.
गूगल फॉर इंडिया इवेंट में हाल ही में इंस्टैंट लोन का ऐलान किया गया है. इसके लिए बेहद कम पेपरवर्क की जरूरत होती है. अच्छी बात यह है कि इसके लिए सारा पेपपवर्क ऑनलाइन हो जाता है और यूजर को इसके लिए किसी ऑफिस का चक्कर नहीं काटना होगा.
गूगल पे की स्कीम क्या है?
गूगल पे की इस स्कीम के तहत 15,000 रुपये तक का लोन लिया जा सकेगा. वहीं, इस लोन का पेमेंट मात्र 111 रुपये की आसान मंथली ईएमआई के हिसाब से किया जा सकेगा. मतलब यह कि पेमेंट में यूजर को कोई परेशानी नहीं होगी.
यह योजना उन यूजर्स के लिए फायदेमंद होगी, जो दिहाड़ी मजदूर हैं या फिर रोजाना के हिसाब से कमाई करते हैं, और उसी अनुसार पेमेंट करना चाहते हैं.
गूगल पे एक्टिव यूजर्स की संख्या 2.2 करोड़ है, जिन्होंने 75 करोड़ ट्रांजैक्शन और 2 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन किया है. गूगल ने लोन देने के लिए चार बैंकों जैसे आईसीआईसीआई, कोटक महिंद्रा, फेडरल और एचडीएफसी बैंक से करार किया है.
फर्जी लोन ऐप्स से सावधान
गूगल प्ले स्टोर पर कुछ समय पहले तक फर्जी लोन ऐप्स की भरमार थी. गूगल ने पिछले कुछ सालों में फर्जी लोन देनेवाले ऐप्स को अपने प्लैटफॉर्म से बाहर का रास्ता दिखाते हुए प्ले स्टोर पर अपना इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप पेश किया है. इससे लोन फ्रॉड के मामलाें की रोकथाम होगी. यहां यह जानना जरूरी है कि गूगल पे खुद लोन नहीं दे रही है, वह इसके लिए एक माध्यम का काम कर रही है.