Indore News:राजस्थान में इंदौर पुलिस पर हमला, आरोपी को छुड़ाकर ले गए बदमाश – Attack On Indore Police In Rajasthan, Miscreants Took Away The Accused

एक मामले की तहकीकात के लिए राजस्थान गई इंदौर पुलिस पर हमला हो गया। इंदौर पुलिस एनडीपीएस मामले में आरोपी को पेशी पर ले गई थी। जवानों पर बुधवार रात बदमाशों ने हमला किया। घटना राजस्थान के डग थाना क्षेत्र के चाचुर्नी गांव की है। हमलावर आरोपित को छुड़ाकर अपने साथ ले गए। हमले में एक पुलिसकर्मी को चोट भी लगी है।

इंदौर पुलिस की टीम एनडीपीएस के मामले में इंदौर जेल में बंद आरोपी लियाकत को पेशी के लिए भवानीमंडी ले जा रही थी। टीम पर झालावाड़ में डग थाना क्षेत्र के चाचूर्णी के पास देर रात हमला कर दिया गया। लौटते वक्त कुछ बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी को रोका। गाड़ी रुकते ही बदमाशों ने मिलकर पुलिस पर हमला कर दिया।हमलावर आरोपित लियाकत को छुड़ाकर ले गए। लियाकत मंदसौर के घाटाखेड़ी निवासी है। घटना में इंदौर पुलिस के एक जवान गोविंद की भी घायल होने की सूचना मिली है। मप्र की ओर से गंगधार (जिला मंदसौर) पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!