Asia Cup 2023: टीम इंडिया में बड़ा बदलाव तय, हार्दिक पांड्या का कटेगा पत्ता, बुमराह बनेंगे नए उपकप्तान

30 अगस्त से शुरू होने जा रहे एशिया कप के लिए आज टीम इंडिया का एलान होगा. एशिया कप के लिए टीम इंडिया में बड़ा बदलाव होना तय है. हार्दिक पांड्या को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज गंवाने का खामियाजा भुगतना पड़ेगा. हार्दिक पांड्या को उपकप्तान के पद से हटाया जाएगा. आयरलैंड में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे जसप्रीत बुमराह को नया उपकप्तान बनाए जाने की संभावना है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में हार्दिक पांड्या निशाने पर रहे. हार्दिक पांड्या के फैसलों पर काफी सवाल खड़े हुए. इतना ही नहीं कप्तानी का दबाव हार्दिक पांड्या की परफॉर्मेंस में भी देखने को मिला. हार्दिक पांड्या ने कप्तानी के अलावा वेस्टइंडीज दौरे पर बल्ले और गेंद दोनों से ही निराश किया. इतना ही नहीं हार्दिक पांड्या के बयानों पर भी विवाद देखने को मिला.

बुमराह ने कप्तानी से किया प्रभावित

अब आयरलैंड के दौरे पर जसप्रीत बुमराह की सफल वापसी के साथ यह भी तय हो गया है कि उन्हें दोबारा से उपकप्तानी का जिम्मा दिया जाएगा. पिछले साल जब रोहित शर्मा को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था तो सिलेक्टर्स ने बयान दिया था कि जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और ऋषभ पंत लीडरशिप ग्रुप का अहम हिस्सा होंगे. पिछले साल इंग्लैंड में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह ने पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया की कमान भी संभाली.

जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में युवा खिलाड़ियों के साथ अच्छा तालमेल दिखाया है. दूसरे टी20 मुकाबले में भी बुमराह ने ऐसे फैसले लिए जिनके चलते टीम इंडिया ने मैच हाथ से नहीं जाने दिया. गेंदबाजों का इस्तेमाल करने के मामले में भी बुमराह ने काफी समझदारी भरे फैसले लिए.अहम मौकों पर बुमराह ने गेंद से भी कमाल का प्रदर्शन किया है. चाहे पहले मैच के पहले ओवर में दो विकेट लेना हो या फिर दूसरे मैच के आखिरी ओवर में विकेट मेडन फेंकना, उनकी गेंदबाजी लाजवाब ही रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!