खबर का दिखाअसर : बुधनी पंचायत के सरपंच व सचिव से होगी 2 लाख 67 हजार की वसूली

denvapostexclusive : जनपद पंचायत माखन नगर की ग्राम पंचायत बुधनी में सरपंच व सचिव द्वारा शासकीय राशि का दुरुपयोग एवं गबन किया गया है। ऐसा एक नोटिस (Notice) ग्राम पंचायत बुधनी के सरपंच व सचिव को जिला पंचायत द्वारा जारी किया गया है। हमारे सुधी पाठकों को बता दे कि सरकार ने महिलाओं को सरपंच तो बना दिया लेकिन अभी तक उन्हें अधिकार ही नहीं दिला पाए। इसी का परिणाम बुधनी जैसी पंचायत हैं यहां पर महिला सरपंच पर रिकवरी निकली है। जब तक सरपंच पति पंचायत में दखल देते रहेंगे तब तक ऐसी अनियमितता पंचायत में होती ही रहेगी। अगर नर्मदापुरम जिले की महिला सरपंच पंचायत की जांच कराई जाए तो अधिकतर पंचायत में ऐसी अनियमितता मिलना स्वाभाविक हैं क्योंकि वहां महिला सरपंच नहीं उनके पति पंचायतो को चला रहे हैं।

देनवापोस्ट की खबर का दिखा असर

आपको बता दे की ग्राम पंचायत बुधनी में हो रहे भ्रष्टाचार की खबर देनवा पोस्ट में 16 जनवरी 2024 से तीन दिनों तक लगातार प्रकाशित की गई थी। उसके बाद ग्रामीणों द्वारा भी बार बार पंचायत में चल रहा है भ्रष्टाचार(corruption) की शिकायत की गई थी। उसके बाद खंड पंचायत अधिकारी द्वारा 6 मई 24को जांच की गई थी। जिसमें ग्राम पंचायत में उपलब्ध अभिलेखों के आधार पर वित्तीय अनियमितता एवं शासकीय राशि का दुरुपयोग तथा गबन होना पाया गया।

ये भी पढ़ें:स्वच्छता मिशन में सफाई हो ना हो… पर बजट की सफाई हो गई

सरपंच सचिव से होगी 2 लाख 67 की वसूली

जिला पंचायत कार्यालय नर्मदापुरम ने मध्य प्रदेश  पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 89 के तहत ग्राम पंचायत बुधनी को नोटिस जारी किया। जिसमें बताया गया की पंचायत के द्वारा 2,67,880/- से सामग्री क्रय एवं अन्य भुगतान किया गया। जिसमें पंचायत द्वारा सामग्री के पूर्व पंचायत की बैठक में अनुमोदन नहीं किया गया है एवं प्राधिकृत अधिकारी से अनुमति भी नहीं ली गई। इस प्रकार सरपंच श्रीमती ज्योति चौहान, सचिव आनंदपुरी गोस्वामी एवं तात्कालिक सचिव प्रदीप शर्मा द्वारा गंभीर वित्तीय अनियमितता एवं शासकीय राशि का दुरुपयोग किया गया। वहीं तीनों मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993  की धारा 92 के तहत दोषी पाए गए। 24 सितंबर 2024 को सरपंच एवं सचिव को जिला पंचायत कार्यालय में उपस्थित होकर अपना जवाब प्रस्तुत करना है संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं होने पर तीनों से संयुक्त रूप से वसूली की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:फर्नीचर खरीदा लेकिन कार्यालय कभी पहुंचा ही नही

उप सरपंच को मिला प्रभार

ग्राम पंचायत बुधनी में उपसरपंच पुष्पाबाई शर्मा को बुधनी सरपंच का प्रभार लेने के लिए जनपद पंचायत माखन नगर की ओर से एक अनुमोदन पत्र जारी किया गया। जिसमें बताया गया है वर्तमान सरपंच द्वारा अनियमितताएं की गई है एवं प्रधानमंत्री आवास के प्रकरणों को सरपंच द्वारा पूर्ण नहीं किया जा रहा है। इसलिए उपसरपंच पुष्पाबाई शर्मा को बुधनी सरपंच का प्रभार सौंपा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!