Alirajpur News: अलीराजपुर गैंग रेप पर सियासत तेज

Politics intensified over Alirajpur gang rape

जीतू पटवारी

जोवट में दो दिन पहले शादी समारोह में शामिल होने आई नाबालिग से दो किशोरों द्वारा वारदात को अंजाम देने की जानकारी सामने आई थी। रविवार को गैंगरेप मामले में नया मोड़ आ गया है। अब आरोपियों की संख्या तीन बताई जा रही है। कांग्रेस का आरोप है कि तीसरा युवक कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान के परिवार का सदस्य है।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी बीजेपी पर साधा निशाना

लोकसभा चुनाव के बीच गैंगरेप केस को लेकर राजनीतिक पारा हाई हो चुका है। जोबट में हुई घटना को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है। कमलनाथ ने ‘एक्स’ पर लिखा कि मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल जिले अलीराजपुर के जोबट थाना क्षेत्र में 11 वर्षीय नाबालिग आदिवासी बच्ची के साथ गैंगरेप का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार महिलाओं और बेटियों को सुरक्षा देने में एक बार फिर नाकाम साबित हुई है। आदिवासियों के लिए देश का सबसे असुरक्षित प्रदेश बन चुके मध्यप्रदेश की इस घटना ने पूरे प्रदेश को शर्मिंदा और शर्मसार किया है। कांग्रेस मीडिया अध्यक्ष मुकेश नायक ने भोपाल में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अलीराजपुर के जोबट में 11 साल की बच्ची के साथ बीजेपी प्रत्याशी सुनीता नागर के भतीजे ने दुष्कर्म किया है। एक विवाह समारोह बच्ची शामिल होने बच्ची गई थी। खुले में शौच करने गई बच्ची से सामूहिक बलात्कार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!