Agar-Malwa News : कांग्रेस Mla के बिगड़े बोल – किसानों को मुआवजा नहीं मिला तो हम Cm की वो हालत करेंगे, जो उन्होंने कभी सोचा नहीं होगा

Agar-Malwa Congress MLA Vipin Wankhede gave controversial statement to CM Shivraj regarding farmer compensatio

कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े के विवादित बयान

आगर-मालवा से कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े के विवादित बोल सामने आए हैं। किसानों के साथ प्रदर्शन के दौरान विपिन वानखेड़े ने कहा, अगर किसानों को सूखे का मुआवजा नहीं मिला तो हम सीएम शिवराज सिंह चौहान की वो हालत करेंगे, जो उन्होंने कभी सोचा नहीं होगा। पांच जिलों की पुलिस बुला लेना। साथ ही उन्होंने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा को जिले में घुसने नही देंने की भी धमकी भी दे डाली।

बता दें कि इस समय क्षेत्र में बारिश न होने के कारण किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें हैं और बारिश की लंबी खेंच से किसानों की फसलों पर तबाही की चिंता है। यदि समय रहते बारिश नहीं हुई तो निश्चित ही किसानों की फसलें खराब हो जाएंगी।

इसको लेकर मंगलवार को कांग्रेस के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में किसान कलेक्टर कार्यालय पंहुचे और ज्ञापन के जरिए मांग की गई की फसलों का सर्वे कराया जाए, ताकि खराब होने की स्थिति में उचित मुआवजा मिल सके। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!