OnePlus 11 के बाद अब आ गई OnePlus 12 की बारी, 3 तगड़े कैमरे, 5000mAh बैटरी के साथ मचाएगा धूम

OnePlus कथित तौर पर OnePlus 12 पर काम कर रही है। हाल ही में आई आईटी होम की एक रिपोर्ट में वनप्लस 12 को लेकर खुलासा हुआ है। इस साल की शुरुआत में OnePlus 11 पहले ही दुनिया भर के यूजर्स को रोमांचित कर चुका है। अब नेक्स्ट जनरेशन के वनप्लस स्मार्टफोन को लेकर भी खबरें आने लगी हैं, जिसमें ज्यादा शानदार फीचर्स का दावा किया जा रहा है। यहां हम आपको OnePlus 12 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

OnePlus 12 में होंगे ऐसे फीचर्स

जाने-माने टिप्सटर योगेश बरार द्वारा जारी लीक जानकारी के अनुसार, OnePlus 12 पर फिलहाल काम चल रहा है और इस साल के आखिर में चीन में दस्तक दे सकता है। हालांकि, ग्लोबल लेवल पर यह फोन आने में कुछ महीनों का ज्यादा समय लग सकता है।

हालांकि अभी भी OnePlus 12 वर्किंग फेज में है। यह फोन पावरफुल Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिप (SM8650) से लैस होगा जो कि लाइटनिंग-फास्ट परफॉर्मेंस और सीमलेस मल्टीटास्किंग प्रदान करेगी। इसके अलावा फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की QHD OLED डिस्प्ले के साथ इमर्सिव विजुअल अनुभव मिल सकता है।

बैटरी लाइफ हमेशा से ही स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक अहम मुद्दा रहा है, लेकिन वनप्लस का टारगेट OnePlus 12 के साथ इस दिक्कत को दूर करने का है। यह फोन 5000mAh की बड़ी बैटरी से लैस होगा जो कि पूरा दिन यूजर्स का साथ निभाने का काम करेगा। इसके अलावा कम समय में फोन को चार्ज करने के लिए 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा, यानी कि अब हमेशा चार्ज साथ लेने की कोई भी जरूरत नहीं होगी।

कैमरा सेटअप के मामले में वनप्लस 12 में ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। यह एडवांस सोनी IMX890 सेंसर होने की संभावना है। मुख्य कैमरा के साथ 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी होगा। इसके अलावा एक 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप जूम कैमरा भी दिया जाएगा, जिससे यूजर्स दूर से भी बेहतर शॉट कैप्चर कर पाएंगे।

OnePlus 12 पर फिलहाल काम चल रहा है। लीक हुई जानकारी ने दुनिया भर में स्मार्टफोन फैंस को चौंका दिया है। यह पहली बार नहीं है जब OnePlus 12के बारे में जानकारी लीक हुई है। इससे पहले एक अलग लीक में पेरिस्कोप कैमरे की संभावना का सुझाव दिया गया था। हालांकि, फोन के  सटीक फीचर्स कैसे होंगे यह तो लॉन्च के वक्त ही पता चलेगा।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!