Mp : शहडोल-डिंडौरी के बाद उमरिया और कटनी में भी स्कूलों की छुट्टी, बारिश के कारण लिए गए निर्णय

MP News: Holiday for schools in Umaria and Katni after Shahdol-Dindori, decisions taken due to rain

मप्र के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी है।
– फोटो : फाइल फोटो

मप्र में लगातार बारिश से कई जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। गुरुवार दिन में शहडोल और डिंडौरी कलेक्टर ने स्कूलों में छुट्टी घोषित की थी तो वहीं देर शाम कटनी और उमरिया जिले में भी अवकाश घोषित कर दिया गया है। कक्षा 1 से 12 तक की कक्षाओं में अवकाश रहेगा।

उमरिया जिले में गुरुवार शाम आदेश पारित किया गया है, जहां उमरिया जिले के समस्त कक्षा 1 से लेकर 12 कक्षा तक के सभी बच्चों को अब स्कूल ना आने की हिदायत दी गई है। उमरिया कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने आदेश पारित किया है और सभी बच्चों के लिए छुट्टी दे दी गई है। बता दें कि कलेक्टर ने आदेश इसलिए दिया है क्योंकि इस समय लगातार क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है। इसकी वजह से लोग परेशान हैं और निकलना तक लोगों का दूभर हो गया है।

यह किया है आदेश जारी

जिले में अत्यधिक वर्षा एवं जल भराव की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए विद्यार्थियों के सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिले के समस्त प्री प्राइमरी से कक्षा 12 तक संचालित सभी शासकीय, अशासकीय और केन्द्रीय विद्यालयों में दिनांक चार अगस्त को विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित है।

वहीं कटनी कलेक्टर ने शासकीय और अशासकीय स्कूलों में छुट्टी की घोषित कर दी है। कक्षा एक से 12वी तक के छात्राओ को 4 अगस्त को अवकाश रहेगा। जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते गुरुवार देर शाम आदेश जारी हुआ।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!