Adipurush Box Office Collection Day 4 Monday Collection

 

 

Adipurush Box Office Collection Day 4: ओम राउत के डायरेक्शन में बनी साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ सिनेमाघरों में 16 जून को रिलीज हुई थी.. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस का मिक्स्ड रिव्यू मिला था. वहीं ‘आदिपुरुष’ के वीएफएक्स से लेकर डायलॉग पर भी काफी विवाद हो रहा है. इन सबके बीच फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर शानदार कमाई की है. चलिए यहां जानते हैं ‘आदिपुरुष’ ने अपने पहले मंडे यानी रिलीज के चौथे दिन कितने करोड़ कमाए हैं?

आदिपुरुष ने रिलीज के चौथे दिन कितना कारोबार किया?
प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ एपिक रामायण का सिनेमाई एडेप्टेशन है. फिल्म को पहले दिन से ही निगेटिव रिव्यू मिल रहा है. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड में फिल्म ने जमकर कमाई की और कई करोड़ रुपये बटोर लिए. वहीं अब ‘आदिपुरुष’ के मंडे टेस्ट का रिजल्ट भी आ गया है जिसके मुताबिक सोमवार को ‘आदिपुरुष’ बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई और फिल्म के कलेक्शन में 70 फीसदी से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है.

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘आदिपुरुष’ ने अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी पहले सोमवार को अनुमानित 20 करोड़ के आसपास कमाई की है. ‘आदिपुरुष’ के सोमवार का कलेक्शन रविवार के मुकाबले 70 प्रतिशत कम है. रविवार को ‘आदिपुरुष’ ने 69.10 करोड़ रुपयों का कारोबार किया था. वहीं सोमवार को फिल्म की कमाई में आई इस बड़ी गिरावट ने मेकर्स को झटका दिया है. इसी के साथ ‘आदिपुरुष’ का कुल कलेक्शन अब 241.10 करोड़ रुपये हो गया है.

आदिपुरुष के लिए मुनाफा कमाने में छूट सकते हैं पसीने
‘आदिपुरुष’ लगभग 600 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनी है. फिल्म अभी तक 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार ही कर पाई है. वहीं फिल्म ने अपने सैटेलाइट और बाकी राइट्स बेचकर 400 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी. हालांकि फिल्म को मुनाफा कमाने के लिए 1000 करोड़ रुपयों का कारोबार करना जरूरी है. बता दें कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का 1 तिहाई हिस्सा ही मेकर्स की कमाई के तौर पर गिना जाता है. ऐसे में देखने वाली बात होगी की ‘आदिपुरुष’ टिकट खिड़की पर कितना बिजनेस कर पाती है.

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!