Indore News: आष्टा दुर्घटना में व्यापारी की मौत

indore news ashta accident businessman died

INDORE NEWS

सोमवार रात को इंदौर के स्कीम नंबर 78 में रहने वाले एक इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार, भागवतसिंह राजपूत (47), आष्टा रोड पर सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसे में गंभीर रूप से घायल भागवतसिंह को उनके दोस्त मुकेश ने एमवाय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

परिवार में पत्नी और एक बेटा बेटी को छोड़ गए

पुलिस ने बताया कि घटना इंदौर-आष्टा रोड पर हुई थी। भागवतसिंह रात में कार से उतरे थे, तभी एक बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। घायल भागवतसिंह को उनके दोस्त मुकेश ने अपनी कार से एमवाय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें इलाज शुरू किया लेकिन, देर रात इलाज के दौरान भागवतसिंह की मौत हो गई। परिवार के लोगों ने बताया कि भागवतसिंह इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान चलाते थे। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और आरोपी बाइक सवार की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!