Worshiping Hanuman : हनुमान जी की पूजा में ‘इन’ बातों का रखें ध्यान, वरना निष्फल रह जाएगी पूजा

File Photo

File Photo

Bhopal : संकट मोचन हनुमान जी को कलयुग का देवता कहा गया हैं। कहा जाता है कि क्योंकि वो चिरंजीवी (अमर) हैं, तो वो हमारे सबसे करीब हैं। अगर हम दिल ने हनुमान जी की आराधना करें तो वो बहुत जल्द प्रसन्न होकर सारी मनोकामनाएं पूरी करती हैं। वहीं हनुमान जी की पूजा करने के नियम भी कुछ खास कड़े नहीं होते, लेकिन हनुमान जी के भक्तों को कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना बेहद जरूरी होता हैं,वरना पूजा का फल नहीं मिलता है। आइए जानें इन विशेष बातों को।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान का वास वहीं पर होता है जहां साफ-सफाई होती है। हनुमान जी के भक्तों को स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। गुस्से करने वाले व्यक्ति में नकारात्मकता का वास होता है। गुस्सा करने से मन में भक्ति का भाव भी नहीं आता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करने से गुस्से पर काबू पाया जा सकता है।

ज्योतिषियों के अनुसार, हनुमान जी के भक्तों को मांस या शराब को हाथ नहीं लगाना चाहिए। इन चीजों से दूरी  बना लें, जिस व्यक्ति पर हनुमान जी की कृपा हो जाती है वो जीवन में कभी असफलता के सामना नहीं करते हैं।

इसके अलावा, किसी भी व्यक्ति का अपमान करना भी अच्छी बात नहीं होती है। व्यक्ति को हर किसी का सम्मान करना चाहिए। जो व्यक्ति हर किसी का सम्मान करता है हनुमान जी की उस पर विशेष कृपा रहती है। मान्यताओं के अनुसार, भगवान का वास वहीं पर होता है जहां साफ-सफाई होती है। हनुमान जी के भक्तों को स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!