Narmadapuram : महाविद्यालय में आपदा प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन

Makhan nagar : श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर में आपदा प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया । महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नीता चौबे द्वारा एस डी आर एफ टीम के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए स्वागत भाषण दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित एस डी ई आर एफ टीम के साथ प्लाटून कमांडर शिवराज चौधरी द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को बताया गया आपदा क्या है, आपदा के समय क्या आवश्यक तैयारियां करनी होनी चाहिए, आपदा में अपने घरों की वस्तुओं का उपयोग कैसे करे , जरूरी वस्तुओं का संग्रह, महामारी फैलने से रोकने के उपाए, टोल फ्री नंबर हेल्पलाइन नंबर सेव करके रखना चाहिए। आग बुझाने के लिए अग्निशामक यंत्र का कैसे प्रयोग करना इसका प्रदर्शन विद्यार्थियों के समक्ष किया गया ।

कार्यक्रम में उपस्थित आम्रपाली उपनिरीक्षक थाना माखन नगर ने महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराध , अभिमन्यु अभियान, महिला सुरक्षा, आवश्यक बचाव के उपाय साइबर अपराध, पास्को एक्ट, लिंग भेद, किसी भी प्रकार के अपराध में शामिल न होने की शपथ उपस्थित विद्यार्थियों को दिलाई । एस डी ई आर एफ टीम के सदस्य अजय यादव ने बाढ़ भूकंप आग से बचाव के संसाधनों के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में प्रो आर के चौकीकर, प्रो डी एस खत्री, डॉ आई एस कनेश, प्रो अमिताभ शुक्ला, राजकुमार पटवा, महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो आर एस पटेल एवं उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार डॉ अनिता साहू द्वारा व्यक्त किया गया

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!