कम तीव्रता के भूकंप जम्मू-कश्मीर के लिए क्यों हैं अच्छे ? जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ

 

इन दिनों जम्मू-कश्मीर के डोडा-किश्तवाड़ क्षेत्र में, विशेष रूप से भद्रवाह घाटी में हाल में भूकंप के कई हल्के झटके महसूस होने के बाद निवासियों में दहशत और भय का माहौल है. हालांकि, भूकंप विशेषज्ञों का कहना है कि ये हल्के भूकंप के झटके वास्तव में बड़ी आपदाओं को रोकने में मदद कर सकते हैं. पर्वतीय पर्यावरण संस्थान के भद्रवाह परिसर के प्रमुख नीरज शर्मा ने कहा कि छोटे पैमाने पर भूकंप और ‘आफ्टरशॉक्स’ (भूकंप के बाद के झटके) की लगातार घटना से ‘‘टेक्टोनिक प्लेट’’ संबंधी दबाव दूर हो सकते हैं, इस तरह ये बड़ी आपदाओं को रोकने में मदद कर सकते हैं.

बड़ी टेक्टोनिक प्लेट बहुत सक्रिय

नीरज शर्मा ने कहा कि जम्मू कश्मीर में हजारों वर्ग किलोमीटर में फैले किश्तवाड़ फॉल्ट और रियासी फॉल्ट सहित बड़ी टेक्टोनिक प्लेट बहुत सक्रिय हैं. मेरा मानना है कि भद्रवाह क्षेत्र में बार-बार आने वाले भूकंप किश्तवाड़ फॉल्ट का परिणाम हो सकते हैं. उन्होंने रियासी फॉल्ट को लेकर भी चिंता जतायी. उन्होंने कहा कि किश्तवाड़ फॉल्ट के विपरीत, रियासी फॉल्ट में दीर्घकालिक दबाव दूर नहीं हो रहा है.

हम अपेक्षाकृत सुरक्षित हैं क्योंकि बड़े भूकंप की आशंका कम

नीरज शर्मा ने कहा कि अगर छोटे दबाव बनते रहते हैं और 5 या 5.5 की तीव्रता तक के भूकंप के हल्के झटकों के माध्यम से ऊर्जा निकलती रहती है तो हम कह सकते हैं कि हम अपेक्षाकृत सुरक्षित हैं क्योंकि बड़े भूकंप की आशंका कम हो जाती है. डोडा जिले में मंगलवार से भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं, जब 5.4 तीव्रता के पहले भूकंप ने पूरी चिनाब घाटी को हिलाकर रख दिया था. तब से दस झटके और भूकंप के बाद आने वाले झटके महसूस किये गये हैं, जिनमें से अधिकांश भद्रवाह घाटी में या उसके आसपास केंद्रित हैं.

इन झटकों के कारण सरकारी भवनों, स्कूलों और आवासीय घरों सहित कई संरचनाओं को काफी नुकसान पहुंचा है.

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!