व्हाट्सएप जल्द ही एंड्रॉइड की तरह फाइल शेयरिंग फीचर लॉन्च करेगा, क्विक शेयर मोर डिटेल्स

WhatsApp पर जल्द ही एक ऐसा फीचर आने वाला है जिसमें आसपास के कॉन्टेक्ट्स के साथ फाइल चुटकी में शेयर की जा सकेगी। वॉट्सऐप ट्रैकर प्लेटफॉर्म ने इसका खुलासा किया है। जिसके बारे में बताते हुए कहा गया है कि यह फीचर लेटेस्ट बीटा वर्जन में टेस्ट किया जा रहा है। फाइल ट्रांसफर के लिए यह फीचर ब्लूटूथ का इस्तेमाल करता है।

वॉट्सऐप पर फाइल शेयर करना अब बहुत आसान होने वाला है। WABetaInfoकी मानें तो मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ऐसे फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिसमें यूजर 2GB साइज की फाइल को अपने आसपास के यूजर से चुटकी में शेयर कर सकेगा। यानी अब चैट में फाइल शेयर करना, या क्लाउड स्टोरेज शेयरिंग आदि के झंझट से यूजर जल्द ही मुक्ति मिलने वाली है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके लिए यूजर को ऐप में जाकर Share Files सेक्शन में जाना होगा। यहां पर दो यूजर्स के बीच फाइल ट्रांसफर होगी, और जब तक पूरी फाइल ट्रांसफर नहीं होती, यूजर्स को इसी सेक्शन में बने रहना होगा।

फाइल शेयरिंग का यह तरीका एंड टू एंड एन्क्रिप्शन का ही इस्तेमाल करता है जिससे कि यहां फाइल शेयरिंग करना उतना ही सिक्योर है जितना कि वॉट्सऐप में स्टैंडर्ड तरीके से होता है। जानने योग्य रोचक बात ये भी है कि फाइल शेयरिंग के लिए यूजर को अपने फोन को बस शेक करना होगा। साथ ही प्राइवेसी के लिए फाइल शेयरिंग के दौरान फोन नम्बर भी छुपे रहेंगे, और उन लोगों को दिखाई नहीं देंगे जो आपको कॉन्टेक्ट लिस्ट में सेव नहीं किए गए हैं।

Google और Samsung ने हाल ही में इसके लिए Quick Share अपडेट दिया है जिसके माध्यम से फाइल्स बहुत आसानी से ट्रांसफर की जा सकती हैं। अब देखना होगा कि वॉट्सऐप का ये अपकमिंग फीचर यूजर्स के लिए कितना यूजफुल साबित होता है।

Whatsapp से जुड़ी अन्य अपडेट्स की बात करें तो जल्द ही चैनल में यूजर्स को नए अपडेट मिलने वाले हैं। चैनल में जल्द ही एक पोलिंग फीचर, वॉयस नोट्स और स्टेटस पर चैनल अपडेट शेयर करने की सुविधा मिलेगी। नया अपडेट चैनल में इंगेजमेंट को बढ़ाएगा, जिससे चैनल एडमिन को मेंबर को पोल भेजने की सुविधा मिलेगी। चैनल एडमिन अब वॉयस नोट्स के तौर पर भी अपडेट भेजने पाएंगे, जिससे यूजर्स को ज्यादा प्रत्यक्ष तरीके से कनेक्ट किया जा सकेगा। इसके अलावा वॉट्सऐप चैनल अपडेट अब स्टेटस पर भी शेयर किए जा सकते हैं। यह उस चैनल अपडेट को लॉन्ग प्रेस करके किया जा सकता है जिसे यूजर शेयर करना चाहते हैं। इसके लिए पहले ‘फॉरवर्ड’ का चयन और फिर ‘माय स्टेटस’ का चयन करना होगा। नए अपडेट में किसी स्पेशल चैनल के लिए एक से ज्यादा एडमिन जोड़ने की सुविधा भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!