MP में खत्म होगा खास छात्र-छात्राओं का इंतजार, कल मिलेंगे फ्री लैपटॉप

इस साल होने वाले ‘प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना’ के कार्यक्रम में प्रदेश के 500 से ज्यादा विद्यार्थी और शिक्षक शामिल होंगे। पिछले साल 89 हजार 710 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के बैंक खातों में 224 करोड़ 27 लाख 50 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर की गई थी।

स्कूली छात्र-छात्राओं को अच्छे नंबर लाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु मध्य प्रदेश सरकार ‘प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना’ चलाती है, जिसके अंतर्गत 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक लाने वाले स्टूडेंट्स को सरकार की तरफ से लैपटॉप दिए जाते हैं या फिर इसे खरीदने के लिए राशि दी जाती है। इस साल इस योजना के तहत छात्रों को लैपटॉप देने की तारीख मंगलवार को सामने आ गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री मोहन यादव शुक्रवार 4 जुलाई को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में इस योजना के तहत बच्चों को लैपटॉप वितरित करेंगे। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह भी मौजूद रहेंगे।

इस बारे में राज्य सरकार की तरफ से जारी प्रेसनोट के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग की इस प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत सालाना कार्यक्रम इस हफ्ते आयोजित होगा। जिसमें राज्य सरकार मप्र माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत अथवा उससे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को 25 हजार रुपए की राशि लैपटॉप खरीदने के लिए उनके बैंक खाते में ट्रांसफर करेगी। इस वर्ष इस योजना के अंतर्गत 94 हजार 234 विद्यार्थियों को लैपटॉप दिए जाने हैं, और इसके लिए सरकार कुल 235 करोड़ 58 लाख 50 हजार रूपए खर्च करेगी और यह रकम उनके खाते में ट्रांसफर करेगी।

जिला स्तर पर  इन जगहों पर होगा कार्यक्रम

जिला स्तर पर शुक्रवार को प्रातः 10:30 बजे से स्थानीय कार्यक्रम एवं सीधा प्रसारण शासकीय कृषि संदीपनी उ मा वि पवारखेड़ा मे आयोजित किया जा रहा है। इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से जारी प्रेसनोट के अनुसार मुख्य अतिथि सांसद दर्शन सिंह चौधरी, विशिष्ट अतिथि डॉ सीतासरन शर्मा, राज्य सभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, जनपद अध्यक्ष नर्मदापुरम भूपेंद्र चौकसे उपस्थित रहेंगे।

ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम

ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम मॉडल हायर सेकंडरी स्कूल माखन नगर, शा कन्या उ मा वि सिवनीमालवा, स्वामी विवेकानंद स्कूल सोहागपुर, शा एक्सीलेंस स्कूल सुखतवा, शा भगत सिंह पी जी कॉलेज पिपरिया, शा सी एम राइज स्कूल बनखेड़ी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम में प्रदेश के 500 से ज्यादा विद्यार्थी और शिक्षक मौजूद रहेंगे। प्रदेश में पिछले साल 2023-24 में 89 हजार 710 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के बैंक खातों में 224 करोड़ 27 लाख 50 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर की गई थी। बता दें कि मध्य प्रदेश में यह योजना वर्ष 2009-10 से संचालित हो रही है। पिछले 15 वर्षों में इस योजना में 4 लाख 32 हजार 16 विद्यार्थियों के बैंक खातों में एक हजार 80 करोड़ 4 लाख रुपए की राशि प्रोत्साहन स्वरूप लैपटॉप के लिए ट्रांसफर की जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!