
माखन नगर :- श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर में चौदहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा नव मतदाताओं को संबोधित करते हुए सीधे प्रसारण को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नीता चौबे द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय स्टाफ को अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई , डॉ अनिता साहू राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम अधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता संबंधी पोस्टर , रांगोली एवं मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । महाविद्यालय के मतदान केन्द्र बी एल ओ श्री मंजेश पचलिया ने नवीन मतदाताओं को अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाने की प्रक्रिया से अवगत कराया एवं मताधिकार हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय नोडल अधिकारी प्रो आर के चौकीकर, एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ आई एस कनेश, राजकुमार पटवा क्रीडा अधिकारी, महाविद्यालय स्टाफ अतिथि विद्वान, तथा छात्र/ छात्राएं उपस्थित रहे।
