Vande Bharat Express : रेलवे ने इन कई रूटों पर की है प्लानिंग, जानिए डिटेल

Vande Bharat Express: देश भर में लोकप्रिय हो रही वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर यात्रियों में खासा क्रेज बढ़ता जा रहा है। रेलवे भी यात्रियों की उत्सुकता को देखते हुए लगातार नई वंदे भारत का ऐलान करता आ रहा है। अब तक देश भर में 34 वंदे भारत की सेवाएं शुरू की जा चुकी हैं। अब आने वाले दिनों में और ट्रेनों को बढ़ाए जाने को लेकर प्लानिंग की जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो 18 दिसंबर को पीएम मोदी वाराणसी से एक और वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने वाले हैं। इसके अलावा रेलवे जम्मू से श्रीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का ऐलान करेगा। आइए एक नजर डालते हैं उन वंदे भारत ट्रेनों की लिस्ट पर जिनका आने वाले दिनों में ऐलान किया जा सकता है।

वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस

ऐसा बताया जा रहा है कि पीएम मोदी 18 दिसंबर को दिल्ली वाराणसी रूट पर दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे। द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए इस रूट पर दूसरी ट्रेन शुरू की जा रही है। मौजूदा वक्त में ट्रेन नंबर 22436 नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6 बजे नई दिल्ली से प्रस्थान करती है और दोपहर लगभग 2 बजे वाराणसी पहुंचती है। वापसी के दौरान ट्रेन वाराणसी से दोपहर 3 बजे प्रस्थान करती है और रात 11 बजे दिल्ली पहुंचती है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस रूट पर दूसरी ट्रेन दिन के दूसरे पहर में नई दिल्ली से रवाना होने की उम्मीद है।

सिकंदराबाद-पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस

दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) तेलंगाना के सिकंदराबाद और महाराष्ट्र के बीच सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन शुरू करने की योजना बना रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह ट्रेन इस रूट पर मौजूदा शताब्दी एक्सप्रेस की जगह लेगी। फिलहाल, कितना समय लगेगा और क्या स्टॉपेज होंगे इसकी जानकारी अभी नहीं है। हालांकि, जो समय लगेगा वह मौजूदा शताब्दी एक्सप्रेस से कम ही होगा। शताब्दी एक्सप्रेस लगभग 8 घंटे 25 मिनट का समय लेती है और सिकंदराबाद, बेगमपेट, विकाराबाद जंक्शन, तंदूर, वाडी जंक्शन, कालाबुरागी जंक्शन, सोलापुर, पुणे जैसे रेलवे स्टेशनों पर रुकती है।

जम्मू-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस

रेलवे उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक पर आठ कारों वाली इलेक्ट्रिक ट्रेन केंद्र शासित प्रदेश को सौंपने वाली है। उत्तर रेलवे ने पिछले सप्ताह रामबन जिले में बनिहाल और खारी रेलवे स्टेशनों के बीच 15 किलोमीटर रेंज की सफलतापूर्वक टेस्टिंग की। एक बार जब कश्मीर घाटी भारतीय रेलवे नेटवर्क से जुड़ जाएगी तो यात्रियों के लिए जम्मू से श्रीनगर की यात्रा करने में आसानी होगी। नए रेलवे लिंक के जरिए जम्मू से श्रीनगर की यात्रा में 3.5 घंटे में पूरी की जा सकती है।

बेंगलुरु-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने की संभावना है। यह वंदे भारत बेंगलुरु को तमिलनाडु के कोयंबटूर शहर से जोड़ेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस रूट पर कई दिनों से वंदे भारत की डिमांड थी क्योंकि कई लोग अक्सर इन दो शहरों के बीच आवागमन करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि भाजपा नेता और कोयंबटूर दक्षिण विधायक वनथी श्रीनिवासन के अनुसार, रेलवे बेंगलुरु और कोयंबटूर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने पर विचार कर रहा है और इस मार्ग पर आधिकारिक घोषणा जल्द ही होने की उम्मीद है। मौजूदा वक्त में इस रूट पर एर्नाकुलम इंटरसिटी एसएफ एक्सप्रेस, कोयंबटूर उदय एक्सप्रेस, कन्याकुमारी एक्सप्रेस और कोयंबटूर एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनें चलती हैं, जो लगभग 6 घंटे 45 मिनट से लेकर लगभग 9 घंटे तक का समय लेती हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो इन ट्रेनों के अलावा, वंदे भारत एक्सप्रेस मुंबई-जालना, पुणे-वडोदरा, टाटानगर-वाराणसी, पटना-जलपाईगुड़ी, मडगांव-मंगलौर, दिल्ली-अमृतसर, इंदौर-सूरत, मुंबई- कोल्हापुर, और पटना-न्यू जलपाईगुड़ी जैसे रूटों पर चलाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!