मोती से चमकेगी किसानों की किस्मत
चित्रकूट से आया सीप अब नैनीताल जिले में मोती पैदा करेगा। इससे किसानों की आय में इजाफा होगा। साथ ही उन्हें पारंपरिक खेती के स्थान पर एक विकल्प भी मिलेगा। यह प्रयोग आत्मा परियोजना (कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण) के तहत किया जा रहा है।
प्रदेश में नैनीताल जिले से इसकी शुरुआत हो रही है। यहां चयनित सात किसानों को चित्रकूट में मोती उत्पादन का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्हें चित्रकूट से नि:शुल्क 10-10 सीप भी उपलब्ध कराई गई है। भीमताल ब्लाक के सलड़ी, हरिनगर आदि गांवों में तालाब में किसानों ने उत्पादन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मोती उत्पादन योजना सफल होने पर इसे जिला योजना में भी रखा जाएगा और फिर अन्य जिलों में भी इसका उत्पादन शुरू होने में मदद मिल सकेगी। हालांकि बाद में रामनगर और यूपी की अन्य नदियों से भी सीप लाकर किसानों को देने की योजना है।