यूपी सरकार ने नये मंत्रियों को आवंटित किये विभाग

UP government alloted department to new ministers.

राजभर सहित चार नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली थी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मंत्रिमंडल में शामिल चार नए कैबिनेट मंत्रियों को विभागों का आवंटन कर दिया। सुभासपा के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर को पंचायतीराज एवं अल्पसंख्यक कल्याण जैसा महत्वपूर्ण विभाग दिया गया है। वहीं दारा सिहं चौहान को कारागार मंत्रालय की कमान सौंपी गई है। कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, धर्मपाल सिंह और राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति का कद घटाया गया है।

ओमप्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान, सुनील शर्मा और अनिल कुमार को 5 मार्च को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी। एक सप्ताह बाद मंत्रियों को विभाग आवंटित कर दिया गया।

सीएम योगी ने ओमप्रकाश राजभर को अपने पास से पंचायतीराज विभाग दिया है। पशुधन, दुग्ध विकास, नागरिक सुरक्षा, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ, हज व नागरिक सुरक्षा मंत्री धर्मपाल सिंह से अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ, हज व नागरिक सुरक्षा विभाग ले लिया गया है। अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ व हज विभाग ओमप्रकाश राजभर को दिया गया है।

धर्मवीर प्रजापति से कारागार मंत्रालय लेकर दारा सिंह चौहान को दिया गया है। धर्मवीर प्रजापति को धर्मपाल से लिया गया नागरिक सुरक्षा विभाग दिया गया है। धर्मवीर प्रजापति के पास होमगार्ड विभाग पहले की तरह बना रहेगा। वहीं उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, आईटी एवं इलेक्ट्राॅनिक्स मंत्री योगेंद्र उपाध्याय से आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग लेकर नवनियुक्त मंत्री सुनील शर्मा को, जबकि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग रालोद कोटे से मंत्री बने अनिल शर्मा को दिया गया है।

अब मुख्यमंत्री के पास 25 विभाग

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंचायतीराज विभाग अब अपने पास से मंत्री ओम प्रकाश राजभर को दे दिया है। इसके बाद मुख्यमंत्री के पास अब 25 विभाग रह गए हैं। सीएम के पास शामिल विभागों में नियुक्ति, कार्मिक, गृह, सतर्कता, आवास एवं शहरी नियोजन, राजस्व, खाद्य एवं रसद, नागरिक आपूर्ति, सचिवालय प्रशासन, गोपन, सूचना, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, भूतत्व एवं खनिकर्म, अर्थ एवं संख्या, राज्य कर एवं निबंधन, सामान्य प्रशासन, निर्वाचन, संस्थागत वित्त, नियोजन, राज्य संपत्ति, उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय, प्रशासनिक सुधार, कार्यक्रम क्रियान्वयन, अवस्थापना, भाषा, अभाव सहायता एवं पुनर्वास, लोक सेवा प्रबंधन, किराया नियंत्रण, प्रोटोकॉल, सैनिक कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल, नागरिक उड्डयन, न्याय एवं विधायी और धर्मार्थ कार्य विभाग हैं।

बीते दिनों ओम प्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान, अनिल कुमार और सुनील कुमार शर्मा ने मंत्री पद की शपथ ली थी।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!