Narmadapuram : अल्वी बाबा जन कल्याण समिति के बैनर तले शिव कावड़ यात्रा निकाली गई जगह-जगह ग्रामीणों को पौधे बांटकर पर्यावरण का संदेश दिया

Makhan Nagar : सारे देश में श्रावण माह में मंदिरों में शिव भक्तों का ताता लग रहा है इसी तारतम्य में अल्वी बाबा जन कल्याण समिति ग्राम प्रेमतला द्वारा सांगाखेड़ा खुर्द मां नर्मदा के तट से सिद्ध बाबा मंदिर तक शिव कावड़ यात्रा पूर्ण भक्ति श्रद्धा भाव के साथ निकाली गई। कावड़ यात्रा में समस्त क्षेत्र के सभी वर्ग के लोगों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जन कल्याण समिति द्वारा जहां जहां से कावड़ यात्रा निकली वहां फलदार आम कटहल आमला इत्यादि के पौधे ग्रामीणों को वितरित किए गए। समिति द्वारा विगत वर्षों से आदिवासी सुदूर अंचल में गरीब निर्धन परिवारों के बीच रचनात्मक कार्य किए जा रहे हैं जैसे निशुल्क सामूहिक विवाह आयोजित गरीब बच्चों को स्कूल बैग वितरित कोरोना काल में गरीबों की हर प्रकार से मदद समिति एवं अल्वी बाबा के परिजनों द्वारा निस्वार्थ रूप से आज भी की जाती है क्षेत्र में धार्मिक आयोजन की श्रंखला भी जन कल्याण समिति द्वारा प्रारंभ की गई है शिव कावड़ यात्रा में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव यशवंत सिंह राजपूत भूतपूर्व विधायक सविता दीवान शर्मा कांग्रेस जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह पटेल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रणवीर सिंह पटेल रामबाबू पटेल जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह गुर्जर मिश्रीलाल पथरिया वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व नगर उपाध्यक्ष उमेश तिवारी नगर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश मालवीय लाल साहब पटेल समेत सैकड़ों भक्तों ने शिव कावड़ यात्रा में भाग लिया जन कल्याण समिति के जहांगीर अल्वी सलीम खान मुकेश अहिरवार ने बताया आगे भी रचनात्मक धार्मिक कार्यों की संख्या क्षेत्र में संचालित होती रहेगी सिद्ध बाबा धाम पर जाकर कावड़ यात्रा का भव्य समापन हुआ सभी भक्तों को भंडारे प्रसादी वितरित की गई जिसमें क्षेत्र के असंख्य लोगों ने भाग लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!