Umaria : जोहिला डैम के दो गेट खोले गए, प्रशासन ने नदी से लगे गांवों मे जारी किया अलर्ट

Umaria News: Two gates of Johila Dam were opened, the administration issued an alert in the villages

जोहिला डैम के दो गेट खोले गए।

बारिश का दौर अपने चरम पर है। लगातार हो रही बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं। जोहिला डैम पानी की अधिकता होने के बाद बुधवार को दो गेट खोले गए हैं। जोहिला डैम खुलते ही मनोहर दृश्य दिखाई देने लगा है। वहीं, प्रशासन ने इस बात की भी चिंता जाहिर की है कि जोहिला डैम के नीचे बसने वाले गांव को कहीं कोई परेशानी ना हो, इसलिए आसपास के क्षेत्रों में यह जानकारी पहुंचा दी गई है कि लोग नदी से दूर रहें।

बता दें, उमरिया जिले में संजय गांधी ताप विद्युत गृह स्थापित है, जहां बिजली का उत्पादन होता है। बारिश के दिनों में बांध में पानी की अधिकता होने पर जोहिला डैम के गेट खोलकर पानी छोड़ा जाता है। जब डैम के गेट खुलते हैं तो एक अलग ही नजारा यहां देखने को मिलता है। बड़ी संख्या में लोग इस खूबसूरत नजारे को देखने यहां पहुंचते हैं। बुधवार को जिले में लगातार बरसात होने के बाद किसानों के चेहरों पर खुशी दिखी। तो, वहीं प्रशासन ने जोहिला डैम के दो गेट को खोलकर पानी छोड़ा है। इस मनमोहक नजारे को देखने के लिए दूर-दूर से सैलानी पहुंच रहे हैं और मनमोहक नजारे का लुफ्त भी उठा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!