Umaria News : मोर्चा बाबा गेट के पास घुंघूटी जंगल में रात को लगी आग

उमरिया जिले के पाली तहसील अंतर्गत ग्राम घुनघुटी के जंगलों में बीती रात अचानक आग लग गई। यह आग मोर्चा बाबा फाटक के पास लगी, जिसने जंगल के एक बड़े हिस्से को चपेट में ले लिया। आग लगते ही वन विभाग की टीम हरकत में आई और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर नियंत्रण पा लिया गया।

ये भी पढ़ें- महिला स्वसहायता समूह द्वारा संचालित गेहूं खरीदी केंद्रों पर पहली बार पहुंची समूह की महिलाएं

स्थानीय लोगों के अनुसार, रात के समय जंगल से धुआं उठता देखा गया। जैसे-जैसे आग बढ़ती गई, ग्रामीणों में दहशत फैल गई। घुनघुटी और आसपास के गांवों के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। वन विभाग को सूचना मिलते ही क्षेत्रीय वन अधिकारी और कर्मचारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। आग को फैलने से रोकने के लिए तुरंत फायर ब्रेकर बनाए गए और समन्वित रूप से बुझाने की प्रक्रिया शुरू की गई। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो यह आसपास के गांवों तक फैल सकती थी और वन्यजीवों को भी गंभीर खतरा हो सकता था। आग बुझाने की इस पूरी प्रक्रिया में ग्रामीणों ने अहम भूमिका निभाई। बिना किसी संसाधन के भी उन्होंने साहस और समर्पण से आग बुझाने में मदद की। गांव के युवा, बुजुर्ग और महिलाएं भी देर रात तक आग बुझाने में लगे रहे। यह सामूहिक प्रयास ही था जिसने एक बड़े नुकसान को टाल दिया।

आग लगने के कारणों की जांच जारी

फिलहाल आग लगने के पीछे के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है। वन विभाग ने जांच शुरू कर दी है। संभावना जताई जा रही है कि गर्मी और सूखे पत्तों के कारण छोटी सी चिंगारी ने विकराल रूप ले लिया हो, हालांकि मानवीय लापरवाही की भी आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!