Umaria News: घटिया भोजन की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी पहुंचे बिरसिंहपुर पाली अस्पताल

Umaria News: Food safety officer reached Birsinghpur Pali Hospital on complaint of poor quality food

फूड इंस्पेक्टर मंजू वर्मा ने अस्पताल का निरीक्षण किया।

उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली अस्पताल में मरीजों को मिल रहे भोजन की गुणवत्ता को लेकर लगातार शिकायतें सामने आ रही थीं। शिकायतों में अच्छा भोजन नहीं मिलने और मिलावट की आशंका भी जताई गई। इन शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर के निर्देश पर फूड इंस्पेक्टर मंजू वर्मा सोमवार को रात अचानक निरीक्षण करने अस्पताल पहुंची।

अस्पताल प्रबंधन को जैसे ही निरीक्षण की जानकारी मिली, पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया। भोजन से जुड़े हुए सभी कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। फूड इंस्पेक्टर मंजू वर्मा ने अस्पताल के अंदर बन रहे मरीजों के भोजन का निरीक्षण किया।

फूड इंस्पेक्टर मंजू वर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं पाई गईं, जिन्हें सुधारने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही उपयोग में न आने वाली सामग्री को नष्ट किया गया है। अस्पताल में गुणवत्ता विहीन भोजन बनाया जा रहा था, जिसे तुरंत नष्ट कर दिया गया।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी मंजू वर्मा ने कहा कि भोजन की गुणवत्ता और सामग्री की जांच की गई है। सैंपल भोपाल भेजे जाएंगे। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!