कर्नाटक चुनाव के दौरान बजरंग दल पर बैन को लेकर देश भर में मचे बवाल में उमा भारती ने अपनी अलग ही प्रतिक्रिया दी है। भाजपा नेत्री उमा भारती ने कहा कि बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने वालों को बजरंग दल ही जवाब देगा। वह सक्षम हैं और अपनी रक्षा करने समर्थ हैं।
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अपने जन्मदिन के मौके पर छतरपुर पहुंची थीं। यहां मीडिया ने उनसे बजरंग दल पर विपक्षी दलों द्वारा प्रतिबंध की मांग को लेकर सवाल पूछा गया था, इस पर उमाश्री ने कहा कि इसका जवाब बजरंग दल वाले ही देंगे, वह सक्षम हैं और अपनी रक्षा करने में समर्थ हैं। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में चुनाव लड़ने के सवाल पर उमा ने कहा कि इस सवाल का मैं कोई जवाब नहीं दूंगी।
मप्र में एक प्रकार से शराबबंदी ही है
उन्होंने अपने शराबबंदी अभियान और मप्र की नई शराब नीति लागू होने को लेकर कहा कि आज मप्र में खुलेआम शराब नहीं पी सकते, अहाते बंद हो गए हैं। यह एक प्रकार की शराबबंदी ही है। उन्होंने विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कहा कि किसी को भी हारने के लिए मैदान में नहीं उतारा जाता है। मेरा मानना है कि हमारी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव जीतेगी।