Ujjain News :कानपुर से बाबा महाकाल के दर्शन करने आये युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हार्ट अटैक की आशंका

Ujjain News: A young man who came to visit Mahakal died under suspicious circumstances

सांकेतिक तस्वीर

दोस्तों के साथ महाकाल दर्शन करने आये युवक की रात में संदिग्ध मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसके बाद दोस्त शव को कानपुर ले गए। महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि कानपुर का रहने वाला संतोष पिता प्रभात टंडन (35) चार दोस्तों के साथ देर शाम महाकाल दर्शन करने आया था। सभी मंदिर क्षेत्र की होटल में ठहरे थे। सुबह मंदिर जाने के लिये दोस्तों ने संतोष को जगाया तो वह नहीं उठा। होटलकर्मियों की मदद से उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ड्यूटी कम्पाउंडर द्वारा संदिग्ध मौत का मामला होने की सूचना दी गई। मामले में मर्ग कायम कर परिजनों से संपर्क किया गया। परिजनों ने आने में असमर्थता जताई तो दोस्तों के साथ संतोष की बॉडी कानपुर भेज दी गई। बताया जा रहा है कि संतोष फायनेंस कंपनी में जॉब करता था। पुलिस के अनुसार संभवत: हार्ट अटैक से मौत होना प्रतीत हो रहा है। जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!