
श्मशान से शव ले आई पुलिस
उज्जैन में मंगलवार दोपहर को चक्रतीर्थ स्थित श्मशान घाट पर अचानक पुलिस पहुंची और जलाने के लिए रखे गए शव के कंडे और लकड़ियां हटाकर इसे बाहर निकाला गया। शव को अंतिम संस्कार वाहन में रखकर जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। साथ ही यह पता किया गया कि आखिर इस युवक की मौत कैसे हुई है?
बता दें कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट तो वैसे बाद में आएगी। लेकिन पुलिस ने जब इस मामले में जांच की तो पता चला कि युवक की हत्या उसके पिता ने चाकू मार कर की थी। उसके बाद पुलिस ने युवक के पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
महाकाल थाना सीएसपी ओमप्रकाश मिश्रा ने बताया कि जयसिंहपूरा के बंसीबाड़ा में रहने वाले 26 वर्षीय संजू सोलंकी के शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी थी। लेकिन इससे पहले पुलिस को सूचना मिली की युवक की हत्या कर उसे जलाने ले जाया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अंतिम संस्कार से पहले महाकाल थाना पुलिस ने संजू के शव को बरामद कर जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।
पुलिस ने मामले में सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि संजू सोमवार रात को 11:30 बजे शराब पीकर घर लौटा था। इस दौरान उसके पिता कैलाश सोलंकी और संजू का आपस में विवाद हो गया। मामले में पिता ने अपने बेटे पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वो घायल हो गया। परिवार वाले उसे लेकर पास ही के एक अस्पताल पहुंचे, लेकिन वो बंद निकला, जिसके बाद परिवार वाले संजू को घर ले आए और उसके घाव पर बैंडेड की पट्टी लगाकर उसे सुला दिया।
सुबह जब उठे तो संजू के शरीर में कोई हरकत नहीं थी, जिसके बाद परिवार वाले उसका अंतिम संस्कार करने शमशान ले गए। यहीं पर किसी ने पुलिस को सूचित कर दिया, पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
महज दो घंटे में हुआ बड़ा खुलासा
उज्जैन में युवक की मौत के मामले में पुलिस ने महज दो घंटे में बड़ा खुलासा करते हुए पिता को गिरफ्तार कर लिया है। बेटे के शव को लेकर शमशान पहुंचे पिता और परिवार जन शव का अंतिम संस्कार करते इससे पहले किसी ने युवक की संदिग्ध मौत होने की सूचना पुलिस को दे दी। इस पर महाकाल पुलिस ने शमशान घाट पहुंच कर शव का अंतिम संस्कार करने से पहले ही कब्जे में लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।