Ujjain News : स्टील के गिलास में रखकर फोड़ा था रस्सी बम, घातक कदम उठाने के लिए दोस्त के खिलाफ हुआ प्रकरण दर्ज

Ujjain News: A rope bomb was exploded after keeping it in a steel glass, case registered

अस्पताल में भर्ती बच्चा

उज्जैन के चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र के सम्राट नगर में 15 दिन पहले दो लड़कों ने स्टील के गिलास में बम रखकर फोड़ा था। इस दौरान गिलास के टुकड़े लड़के पेट में फंस गए और वह गंभीर घायल हो गया। इंदौर में उसका उपचार चल रहा है। जांच के बाद पुलिस ने उसके साथी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने बताया कि 14 नवंबर को आगर रोड स्थित सम्राट नगर में अमन पिता फिरोज खान निवासी एकता नगर गया था। इस दौरान वहीं रहने वाले अपने दोस्त अरबाज उर्फ शक्कर के साथ मिलकर वह पटाखे छोड़ने लगा। पटाखे छोड़ने के दौरान दोनों लड़कों को खुराफात सूझी और उन्होंने स्टील के गिलास में रखकर रस्सी बम फोड़ दिया। बम फूटने के बाद स्टील के गिलास फट गया और उसके टुकड़े अमन के पेट में जा घुसे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे इंदौर रैफर कर दिया। बालक का इंदौर में उपचार चल रहा है। इधर पुलिस ने मामले में जांच की और कल रात घायल लड़के के दोस्त अरबाज के खिलाफ उसे घातक कदम के लिए उकसाने की धारा 336, 337 में कायमी कर ली। पुलिस ने बताया कि जल्द उक्त लड़के को गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!