
हकीमी मस्जिद का उद्घाटन समारोह में सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन…..
दाऊदी बोहरा समुदाय के 53वें धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन ने रंगरेज बाखल में नव विस्तारित हकीमी मस्जिद का उद्घाटन किया। इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित समाजजनों को उपदेश दिया। अपने उपदेशों के दौरान सैयदना सैफुद्दीन साहब ने समुदाय को एक पूर्ण और शांतिपूर्ण जीवन जीने के लिए मार्गदर्शन किया। उन्होंने जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए समाजजनों को हमेशा उपलब्ध रहने की भी सलाह दी। उपदेश के बाद सैयदना ने समुदाय के लोगों से बातचीत की और उनका हालचाल जाना। इसके पूर्व अपने निर्धारित समय पर वाहनों के काफिले के साथ धर्मगुरु सैयदना साहब का नगर प्रवेश हुआ। 4 घंटे के अल्प प्रवास के दौरान धर्मगुरु विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए।
धर्मगुरु के दीदार के लिए मालवा के साथ-साथ गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान आदि स्थानों से भी बड़ी संख्या में बोहरा समाज के लोग महिदपुर पहुंचे। महात्मा गांधी मार्ग व जवाहर मार्ग की मुख्य सड़कों पर बोहरा समाज के अलावा भी अन्य समाज के लोग भी धर्मगुरु की एक झलक देखने को उत्सुक दिखाई दिए। इस दौरान मौला की निजी सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चोबंद दिखाई दी। जहां-जहां भी सैयदना साहब का आगमन होना था वहां पर बोहरा समाज के निजी सुरक्षाकर्मियों ने सुबह से ही मोर्चा संभाल रखा था। अपने चार घंटे के प्रवास के दौरान सैयदना मुफद्दल सेफुद्दीन साहब ने मस्जिद उद्घाटन के साथ ही समाज के निकाह के कार्यक्रम में भी भाग लिया। शाम को जवाहर मार्ग स्थित अमर शहीद शरद भटनागर चौक पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित जन समुदाय ने भारी मन से आका मौला सैयदना साहब को विदाई दी।